
सक्ती विकासखंड के 45 प्लस छुटे हुए हितग्राहियों का होगा चिन्हांकित गांवो में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी जाकर करेंगे कोविड-19 टीकाकरण*
शक्ति विकासखंड में 06 गांवो पलाडी खुर्द, सकरेली (बा),नंदेली ,टेमर अमलडीहा एवं नंदौर कला को किया गया चयनित
सक्ती विकासखंड के 45 प्लस छुटे हुए हितग्राहियों का होगा चिन्हांकित गांवो में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी जाकर करेंगे कोविड-19 टीकाकरण*
शक्ति विकासखंड में 06 गांवो पलाडी खुर्द, सकरेली (बा),नंदेली ,टेमर अमलडीहा एवं नंदौर कला को किया गया चयनित
सक्ती- जांजगीर-चांपा जिले के विकासखंड शक्ति में 45 प्लस छुटे हुए हितग्राहियों का दिनांक 14 जून दिन-सोमवार से कोविड-19 टीकाकरण होगा, ज्ञात हो कि 45 वर्ष और उससे अधिक उम्र के लोग को टीकाकरण हेतु प्रारंभ में 6 गांव जहां 200 से अधिक हितग्राही टीकाकरण हेतु छूटे हुए हैं,उनका चयन किया गया है, यह गांव क्रमश पलाड़ी खुर्द, सकरेली (बा), टेमर, अमलडीहा, नंदौर कला,एवम नंदेली हैं, स्वास्थ्य विभाग के द्वारा गांव के लिए अंतर विभागीय समन्वय से छुटे हुए लोगों के टीकाकरण के लिए विस्तृत माइक्रो प्लानिंग अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बी एस मरकाम के नेतृत्व में की गई है,प्रायः देखा जा रहा है कि ग्रामीण स्तर पर टीकाकरण के संबंध में बहुत सारी भ्रांतियां हैं,इन्हें दूर करना है तथा लोगों को अधिक से अधिक टीकाकरण हेतु प्रेरित करना है,कोविड-19 से ज्यादा खतरा 45 प्लस या उससे अधिक उम्र के लोगों को ज्यादा है, तथा इसका घातक असर इस उम्र के लोगों में देखा जा रहा है, इस कारणवश इस उम्र के लोगों को टीकाकरण करना अत्यंत जरूरी है, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शक्ति के खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल कुमार चौधरी के मार्गदर्शन में 14 जून से बृहद रूप से राजस्व विभाग एवं अन्य विभागों के संयुक्त सहयोग से इस टीकाकरण का कार्य प्रारंभ किया जाएगा एवं शक्ति विकासखंड के यहां चयनित 6 गांव में यह टीकाकरण होगा तो वही टीकाकरण का कार्य पूर्व निर्धारित सेंटरों में जिला स्वास्थ विभाग के निर्देशानुसार समय-समय पर परिवर्तित गाइडलाइन के अनुसार चलता रहेगा
जांजगीर चांपा से आनंद केवट की रिपोर्ट…..