
पुलिसिया मुस्तैदी के कारण शांतिपूर्ण माहौल में मनाई गई होली
प्रदेश खबर बिश्रामपुर -पुलिसिया मुस्तैदी के कारण कोयलांचल क्षेत्र में होली का महा पर्व शांति पूर्ण माहौल में लोगों ने धूमधाम से मनाई
लोग पुलिस के भय से चार -पांच के ग्रुप में होली खेलना खुद के लिए बेहतर समझा । इस संबंध में जानकारी के अनुसार सूरजपुर एसपी राजेश कुकरेजा ने जिले के थाना चौकी प्रभारियों को कड़े निर्देश दिया था कि कोविड-19 का तेजी से बढ़ता पांव पर अंकुश लगाने के लिए धारा 144 का कड़े रूप में पालन किया जाए। पांच से ज्यादा व्यक्ति एक साथ कहीं भी एकत्रित दिखे तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। एस पी के इस निर्देश पर थाना प्रभारी विश्रामपुर सुभाष कुजूर, थाना प्रभारी जयनगर दीपक पासवान, चौकी प्रभारी करंजी संजय गोस्वामी, चौकी प्रभारी लटोरी सुमंत पांडे ने आपने आपने थाना चौकियों के अंतर्गत आने वाले ग्राम गलियों में पुलिसिया जवान तैनात कर दी थी और लगातार पेट्रोलिंग जारी रखी परिणाम यह निकला लोग सड़कों पर निकलने के बजाय अपने घर परिवार के बीच ही होली मनाना वाजिब समझा, वहीं कुछ लोग जो निकले वे पुलिस से बचने के लिए मास्क लगाकर निकले और अपने परिचितों और रिश्तेदारों के घरों में जाकर होली का त्यौहार रंग गुलाल एक दूसरे को लगाकर मनाई। बाहरहाल पुलिसिया मुस्तैदी के कारण थाना चौक क्षेत्र के अंतर्गत समाचार लिखे जाने तक किसी भी अप्रिय घटना की जानकारी नहीं है। शांतिपूर्ण होली मनाई गई परंतु कोविड-19 ने होली रंगों का पर्व की रंगत ही उड़ा डाली है। 2020 की तरह 2021 की होली भी फीकी फीकी रही। कल पुलिसिया होली खेली जाएगी।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]