
अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री पं. रविशंकर शुक्ल एवं शहीद पं. विद्याचरण शुक्ल की जयंती पर संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय के शासकीय निवास में श्रद्धा सुमन अर्पित कर दी गई श्रद्धांजलि
छत्तीसगढ़ रायपुर, दिनांक 02/08/2023 दिन बुधवार को रायपुर पश्चिम विधायक प्रतिनिधि एस, एम, शफीक, जी से मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ और अविभाजित मध्यप्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री पं. रविशंकर शुक्ल जी एवं झीरम घाटी में शहीद हुए पं. विद्याचरण शुक्ल जी की जयंती पर आज संसदीय सचिव विकास उपाध्याय जी के शासकीय आवास में पुष्पांजलि अर्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। साथ ही उनकी अमर गाथा का वंदन भी किया गया।। इस दौरान काफी संख्या में स्थानीय निवासी व कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।