
मतदान अधिकारी को दिया गया प्रशिक्षण
कलेक्टर प्रशिक्षण केंद्र पहुंच देखी गतिविधियां
बेमेतरा – जिलेें में विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 को निष्पक्ष एवं सकुशल संपन्न कराने के लिए आज रविवार को शासकीय बालक और कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बेमेतरा में आयोजित मतदान अधिकारियों क्रमांक 01 और 02 को प्रशिक्षण दिया गया। कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी पीएस एल्मा और एसडीएम एवं नोडल प्रशिक्षण बेरला युगल किशोर उर्वशा द्वारा निरिक्षण किया गया। ज़िला मास्टर ट्रेनर द्वारा दिए जा रहें प्रशिक्षण की गतिविधियां देखी। मास्टर ट्रेनरों सुनील झा, डीआर साहू, भूपेंद्र परगनिहा, जितेंद्र बारले, अनिल वर्मा, सितलेश शर्मा, अजय शर्मा, अलेन गुप्ता आदि ने अपने-अपने स्तर से अधिकारियों को सैद्धांतिक प्रशिक्षण के साथ ही ईव्हीएम तथा वीवीपैट मशीन का हैंड्सऑन प्रशिक्षण भी दिया जा रहा हैं। साथ ही उन्हें मतदान प्रक्रिया, ईव्हीएम सिलिंग, मॉक पोल, विभिन्न सूचना प्रपत्र आदि की भी विस्तार से जानकारी दी जा रही हैं।
कलेक्टर श्री एल्मा ने सभी मतदान अधिकारियों को निर्वाचन से जुड़ी हर प्रक्रिया और प्रपत्र के बारे में गंभीरता से समझकर निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश अनुरूप कार्य करने की बात कही। उन्होंने कहा कि मतदान अधिकारी मतदान केंद्र पर निर्वाचन आयोग का औरों की तरह सबसे विश्वनीय चेहरा होता हैं, इसलिए सभी का दायित्व हैं कि अपने कर्तव्य का निर्वहन गंभीरतापूर्वक पूर्ण निष्ठा से करें, जिससे निष्पक्ष, पारदर्शी और सुव्यवस्थित निर्वाचन प्रक्रिया संपादित हो सकें। उन्होंने निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के अनुरूप स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव हेतु अधिकारीयों, कर्मचारियों को आपसी तालमेल एवं सतर्कता से कार्य करने के लिए कहा। ज़िले की तीनों विधानसभा के लिए 17 नवंबर 2023 को मतदान होगा।