
पाटन से कांग्रेस उम्मीदवार एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सपरिवार वोट डाला
रायपुर/पाटन। विधानसभा चुनाव 2023 के दूसरे चरण का चुनाव 17 नवंबर को पाटन से कांग्रेस उम्मीदवार एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शासकीय प्राथमिक शाला कुरूदडीह में सपरिवार वोट डाला। वोटिंग की सेल्फी भी पोस्ट की। सीएम बघेल के साथ उनकी पत्नी मुक्तेश्वरी बघेल, बेटी स्मिता बघेल, दीप्ति बघेल, पुत्र चौतन्य बघेल एवं बहू भी मतदान करने पहुंची थीं।