
रेलवे अभियांत्रिकी विभाग द्वारा ग्रीष्मकालीन संरक्षा संगोष्ठी का आयोजन
प्रदेश खबर बिश्रामपुर रेलवे अभियांत्रिकी विभाग द्वारा ग्रीष्मकालीन संरक्षा संगोष्ठी का आयोजन कर कर्मचारियों को रेल पातो की पेट्रोलिंग के लिए सजग किया गया। इस अवसर पर सहायक मंडल अभियंता मनेंद्रगढ़ नवल किशोर सिंह ने संगोष्ठी में कहा कि शीतकालीन पेट्रोलिंग के समाप्त होने के बाद ग्रीष्मकालीन पेट्रोलिंग प्रारंभ है जिसके लिए आप सभी तैयार रहें। आप रेल पातो की स्थिति में बदलाव को ध्यान में रखें और जहां पर भी गिट्टिया कम हैं वहां की लोकेशन से अपने इंचार्ज को अवश्य जानकारी देवें, जिससे वहां गिट्टीओ की भराई की जा सके। सहायक मंडल अभियंता ने ट्रैकमैनों से तकनीकी जानकारी भी साझा किया। एसएसई पीवे बैकुंठपुर क्षेत्र के सीनियर सेक्शन इंजीनियर सरवर खान ने संगोष्ठी के दौरान पेट्रोलमैन एवं ट्रैकमैनो को बारीकी से बताते हुए कहा कि आप रेल पातों की सुरक्षा तभी कर सकते हैं, जब आप स्वयं सुरक्षित होंगे। पेट्रोलिंग के दरमियान आप अच्छे से पानी पिए और शराब या अन्य मादक पदार्थों का सेवन से बचें। मोबाइल ईयर फोन और मोबाइल का प्रयोग ट्रैक पेट्रोलिंग करते समय एकदम ना करें क्योंकि इससे आपकी जान खतरे में पड़ सकती है। ज्यादातर वर्तमान में रन ओवर होने की शिकायतें मोबाइल के कारण ही देखने में आ रही है। एसएसई लाल जी पटेल व शीतल लाल ने भी पेट्रोलमैनो को रेल पात में वक्री होने की स्थिति में किस प्रकार से ट्रैक को संरक्षित कर गाड़ियों का सफल परिचालन करना है इस विषय में उन्हें जानकारी प्रदान किया। जूनियर इंजीनियर राजकिशोर चौधरी ने संगोष्ठी में कहा कि इस कोविड-19 में में भी रेल के साथी जिस प्रकार से अपनी दुगनी क्षमता के साथ रेल का संचालन कर रहे हैं वह तारीफे काबिले है। आप सभी के विश्वास पर जनमानस ट्रेनों में दिन-रात सफर करता है आप उस विश्वास पर सदैव खरा उतरे है।जैसे मौसम बदलता है वैसे ही आप अपनी शारीरिक संरचना में भी बदलाव करते हैं शीतकाल में जब हाड कपाने वाली ठंड पड़ती है, और आज जब गर्मी प्रारंभ हो गई है तब से लेकर भीषण गर्मी तक आप ट्रैक की सुरक्षा में लगे रहेंगे। आप सभी अपने कार्यों को ईमानदारी और सुरक्षा नियमों के आधार पर संचालित करें। इस अवसर पर संगोष्ठी में अंबिकापुर, विश्रामपुर, कमलपुर, करंजी, सूरजपुर, कटोरा, बैकुंठपुर, नगर, दरीटोला के अभियांत्रिकी विभाग के ट्रैकमैन, पेट्रोलमैन, चाबी दार, मुकदम एवं अन्य रेल कर्मचारी उपस्थित रहे।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]