देशब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजन

Fighter King Teaser : समर सिंह का ‘सिंघम’ अवतार उड़ा रहा गर्दा, देखिए VIDEO


नई दिल्ली:भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) के चर्चित अभिनेता और देसी स्टार समर सिंह (Samar Singh) ने अपने जन्मदिन के मौके पर अपनी आने वाली भोजपुरी फिल्म ‘फाइटर किंग’ (Fighter King) का टीजर लॉन्च किया है, जिसमें वे एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में हैं. ‘फाइटर किंग’ के टीजर को यूट्यूब पर लोग खूब पसंद कर रहे हैं.

ये है स्टार कास्ट

भोजपुरी फिल्म ‘फाइटर किंग’ के टीजर में अभिनेता समर सिंह, साउथ फिल्मों के अभिनेता सयाजी शिंदे, यामिनी सिंह और आकांक्षा दूबे प्रभावी रूप में दिख रहे हैं. इसमें समर सिंह रौद्र रूप में दिख रहे हैं. टीजर में हेलीकॉप्टर शॉट की झलक भी दिखाई देती है.

WhatsApp Image 2025-10-31 at 2.58.20 PM (1)
WhatsApp-Image-2025-10-31-at-2.41.35-PM-300x300
mantr
66071dc5-2d9e-4236-bea3-b3073018714b

समर सिंह हुए इमोशनल
इस मौके पर समर सिंह ने कहा,’मेरे फैंस ने मुझे बहुत प्यार दिया है. हाल ही में मेरी फिल्म ‘फाइटर किंग’ का टीजर लांच किया गया, जिसे दर्शक पसंद कर रहे हैं, इसके लिए आभारी हूं. इस फिल्म में मेरी अलग भूमिका है, जिसे लोग दंग रह जाएंगे.’

संगीत भी होगा दमदार
समर की पिछली फिल्म ‘विनाशक’ को भी लोगों ने पसंद किया था. समर फिल्म एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड प्रस्तुत फाईटर किंग में उनके साथ बतौर नायिका यामिनी सिंह और आकांक्षा दूबे हैं. इस फिल्म के निर्देषक संजीव श्रीवास्तव है जबकि संगीत साजन मिश्रा ने दिया है.

क्या है कहानी
इस फिल्म की कहानी एक ऐसे नवयुवक की है, जो सच्चा देश प्रेमी है. सिंह ने बताया कि फिल्म में एक्शन के अलावा संवाद और गाने भी बेहद कर्णप्रिय है.

Ashish Sinha

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.16.07 AM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.19.38 AM
WhatsApp Image 2025-08-06 at 11.20.46 PM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.25.37 AM

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!