
टी 20 मैच 23 नवंबर से, रायपुर स्टेडियम में तैयारियां शुरू,देखें भारत-ऑस्ट्रेलिया टी 20 सीरीज का पूरा शेड्यूल
टी 20 मैच 23 नवंबर से, रायपुर स्टेडियम में तैयारियां शुरू,देखें भारत-ऑस्ट्रेलिया टी 20 सीरीज का पूरा शेड्यूल
रायपुर। छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रेमियों के लिए बेहद अच्छी खबर है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार 19 नवंबर को वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल खेला गया, जिसमें टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा। लेकिन भारत को अपने जख्म में मरहम लगाने का एक और बढ़िया मौका मिला है। एक बार फिर भारत-ऑस्ट्रेलिया आमने सामने होने वाले हैं और वो भी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में इनका सामना होगा।
बता दें कि भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच 1 दिसंबर को टी 20 मैच होगा। इस मैच के लिए जिला प्रशासन ने भी अनुमति दे दी है। वहीं आज इस मैच के लिए प्रशासन की टीम स्टेडियम का निरीक्षण करेगी। छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ ने भी तैयारियां शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टी 20 मेचों की सीरीज 23 नंवबर से शुरू हो रहा है, जिसमें पांच मैच खेले जाएंगे।
प्रदेश में क्रिकेट में दिलचस्पी रखने वालों के लिए खुशखबरी है. हाल ही में हुए वर्ल्डकप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. अब भारत के पास इस हार का बदला लेने का मौका है. भारत और ऑस्ट्रेलिया एक बार फिर क्रिकेट के मैदान में भिड़ते नज़र आएंगे. यह मैच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेला जायेगा.
भारत-ऑस्ट्रेलिया टी 20 सीरीज का पूरा शेड्यूल
पहला टी 20 – 23 नवंबर – विशाखापतनम – शाम 7 बजे से.
दूसरा टी 20 – 26 नवंबर – तिरुवनंतपुरम – शाम 7 बजे से.
तीसरा टी 20 – 28 नवंबर – गुवाहाटी – शाम 7 बजे से.
चौथा टी 20 – 01 दिसंबर – रायपुर – शाम 7 बजे से.
पांचवां टी 20 – 03 दिसंबर – बेंगलुरु – शाम 7 बजे से.