
युवामोर्चा ने ईश्वर साहू को दी जीत की बधाई
बेमेतरा – भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा साजा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र साहू के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता बिरनपुर पहुंचकर साजा से भाजपा के विधायक ईश्वर साहू को ऐतिहासिक जीत की फुल माला से स्वागत कर बधाई दिए। जितेन्द्र साहू ने बताया कि यह जीत साजा की प्रत्येक जनता जनार्दन की जीत हैं, शुरुवात से जनता का खुब सहयोग आशीर्वाद रहा हैं और आज गरीब मजदूर ईश्वर साहू साजा के विधायक जनसेवक के रूप में हमारे बीच हमारे साथ हैं। मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, देश के गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद देना चाहूंगा कि आज गरीब मजदूर प्रथम पंक्ति से लेकर उपर तक सभी व्यक्ति का ख्याल रख कर देश हित में कार्य कर रहे हैं और आज साजा विधानसभा के गरीब ईश्वर साहू को विधायक प्रत्याशी बनाकर जीता कर दिखा दिया। विधायक ईश्वर साहू ने कहा यह जीत मेरी नहीं सभी मतदाताओं की जीत हैं। विधायक मैं नहीं साजा विधानसभा के एक एक जनता हैं, यह बधाई मैं साजा विधानसभा के जनता को धन्यवाद के रूप में समर्पित करता हूं। मिलने वाले भाजयुमो में प्रमुख रूप से जितेन्द्र साहू, इंदल वर्मा, प्रमोद साहू, अनिल यादव, युवराज वर्मा, अनुज वर्मा, त्रिलोकी साहू, खेमराज साहू, संदीप राजपूत, दिनेश साहू, टेकराम साहू, सोनू वर्मा, तुलाराम, मंगतु राम, लुकराम, प्रेम लाल, पवन सहित युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित रहें।