
सूरजपुर जिले के 1 प्रधान आरक्षक व 3 आरक्षक पदोन्नत होकर बने एएसआई और प्रधान आरक्षक।
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश ख़बर प्रमुख छत्तीसगढ़ बिश्रामपुर: जिले में कार्यरत 1 प्रधान आरक्षक को एएसआई के पद पर तथा 3 आरक्षकों को प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नत हुए है। गुरूवार, 17 मार्च 2021 को पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल ने पदोन्नत हुए प्रधान आरक्षक राजकुमार पैंकरा को स्टार लगाकर तो वहीं आरक्षक अखिलेश यादव, रामप्रसाद साडिल्य व दुहन राम सिंह को फीता लगाकर प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नति दी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने पदोन्नत एएसआई व प्रधान आरक्षकों को कहा कि ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ ड्यूटी करते हुए जनता के साथ बेहतर तालमेल व मधुर संबंध स्थापित करते हुए उत्कृष्ट कार्य करें।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, डीएसपी नंदिनी ठाकुर, रक्षित निरीक्षक भूपेन्द्र कुर्रे, कार्यालय अधीक्षक संतोष वर्मा व स्थापना प्रभारी अखिलेश सिंह मौजूद रहे।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बघेल ने कहा, ‘द कश्मीर फाइल्स’ अर्धसत्य दिखाती है