
सरकारी योजना का लाभ हर पात्र हितग्राहियों को मिले – दीपेश साहू
सरकारी योजना का लाभ हर पात्र हितग्राहियों को मिले – दीपेश साहू
विकसित भारत संकल्प यात्रा आईईसी वैन का ज़िले के ग्रामों में हो रहा स्वागत
ज़िले में यात्रा को मिल रहा अच्छा प्रतिसाद, अब तक 50 से ज़्यादा ग्राम पंचायतों में पहुँची – चंदेल
बेमेतरा – विकसित भारत संकल्प यात्रा शुक्रवार 29 को ग्राम पंचायत सोंढ विकास खंड बेरला में विकास रथ का आगमन स्कूल प्रांगण में हुआ। मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक दिपेश साहू, पूर्व विधायक अवधेश चंदेल शामिल हुए। स्वागत समिति द्वारा रथ का अभूतपूर्व स्वागत किया। मुख्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई एवं ग्रामीणों को केंद्र सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के सम्बंध में जानकारी दी गई। स्कूल के बच्चों सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गयी। मुख्य अतिथि ने बच्चों को पुरस्कृत किया। प्रधानमंत्री का देश की जनता के नाम संबोधन प्रस्तुत किया गया और केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित शासकीय योजनाओं को स्क्रीन पर प्रदर्शित हुआ। उपस्थित एवं समस्त ग्रामीण जन द्वारा विकसित भारत एवं स्वच्छता की शपथ ली।
विधायक दीपेश साहू ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य भारत सरकार की योजना का लाभ पात्र हितग्राहियों को मिलें यह सुनिश्चित किया जाये। भारत सरकार कई जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही हैं। उन्होंने कहा कि ज़िले की हर ग्राम पंचायत में विकसित भारत संकल्प यात्रा जा रही है। यात्रा के दौरान शिविर में विभिन्न विभागों के स्टॉल भी लगाये जा रहें हैं। अधिकारी योजनाओं की जानकारी दे रहें हैं। ग्रामीणों के स्वास्थ्य की भी जाँच की जा रही हैं, आप सब इसका लाभ उठाये।
पूर्व विधायक अवधेश चंदेल ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा हैं। ज़िले में 16 दिसंबर से ग्राम जेवरी से विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ हुआ था। अब तक 50 से अधिक ग्राम पंचायतों में यात्रा पहुँची। जहां महिलाओं ने अभूतपूर्व स्वागत किया। आईईसी, सूचना, शिक्षा और संचारद्ध वैन सरकारी योजनाओं का बड़ी स्क्रीन के ज़रिए योजनाओं का प्रदर्शन किया जा रहा। हितग्राही उन योजनाओं का लाभ भी ले रहे है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि अपने आपास के पात्र हितग्राहियों को भारत सरकारी की योजनाए पहुँचने और लाभ लेने की बात बताये।
शिविर में ‘मेरी कहानी मेरी जुबानी’ अंतर्गत लाभान्वित हितग्राहियों द्वारा अपनी सफलता की कहानी बतायी गई। विभागों द्वारा पात्र हितग्राहियों को प्रशस्ति पत्र एवं किट प्रदाय किया गया। इस अवसर पर खाद्य विभाग द्वारा उज्ज्वला योजना अतंर्गत गैस सिलेंडर, हेल्थ विभाग द्वारा हेल्थ कैम्प, सीएससी द्वारा आधार अपडेशन शिविर, पंचायत ग्रामीण विकास विभाग द्वारा आवास, पेंशन, स्वच्छ भारत मिशन का स्टॉल लगाया गया। कृषि विभाग द्वारा जैविक खेती के सम्बंध में जानकारी दी गई व हितग्राहियों को बीज़ किट प्रदाय किए गए। इस अवसर पर एसडीएम बेरला युगल किशोर उर्वशा, ज़िला पंचायत सदस्य श्रीमती पुष्पा टंकेश साहू, ज़िला पंचायत सभापति राहुल टिकरीहा, शांति लाल जैन, सरपंच श्रीमती अश्विनी रूपेन्द्र पाटिल, उपसरपंच कृष्णा राम साहू, कन्हैया वर्मा, कमल पांडेय, राजेन्द्र कुर्रे, हेम कुमारी मंडावी, विष्णु वर्मा, भारत साहू एवं समस्त पंचगण, ग्रामीणजन उपस्थित थे। आभार प्रदर्शन सरपंच प्रतिनिधि रूपेन्द्र पाटिल द्वारा व्यक्त किया गया।