
बिश्रामपुर डी ए वी पब्लिक स्कूल ज्ञानोदय मूकबाधित विद्यालय में विद्यार्थियों को हुआ टीकाकारण
बिश्रामपुर डी ए वी पब्लिक स्कूल ज्ञानोदय मूकबाधित विद्यालय में विद्यार्थियों को हुआ टीकाकारण
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़ इस संबंध में मूकबधिर विद्यालय के संचालक विजयराज अग्रवाल एवम डी ए वी प्राचार्य आर जे के रेड्डी ने बताया कि भारत सरकार ने 3 जनवरी 2022 से 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के सभी बच्चों का कोवैक्सीन ‘ से कोविड टीकाकरण की अनुमति प्रदान की है । भारत सरकार से प्राप्त निर्देशो के तहत् जिला प्रशासन सूरजपुर के द्वारा बिश्रामपुर में भी समस्त संचालित विद्यालयों के 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के विद्यार्थियों का टीकाकरण किया जा रहा है । इसी तारतम्य में डी ए वी पब्लिक स्कूल , ज्ञानोदय मूक बधिर विद्यालय,कन्या हायर सेकंडरी स्कूल ,बालक उच्चतर विद्यालय के 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के वक्सिन लगाई गई । मुकवाधीर बच्चों को सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिश्रामपुर में कोविड टीकाकरण किया गया जबकि शेष विद्यालय में ही वक्सिनेशन का कार्य किया गया जो निरंतर जारी रहेगा।इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए ज्ञानोदय मूक बधिर विद्यालय के अध्यक्ष विजयराज अग्रवाल ने बताया कि मूक बधिर विद्यालय में 15 से 18 वर्ष के 22 बच्चे निवासरत एवं अध्ययनरत है ग्रामीण क्षेत्रों से आये इन बच्चों के अभिभावकों से बच्चे के टीकाकरण की जानकारी एवं उनकी सहमति प्राप्त कर बच्चों को सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिश्रामपुर में ले जाकर उनका सुरक्षित टीकाकरण करवाया गया और टीकाकरण के पश्चात अस्पताल में 30 मिनट तक रुक कर टीकाकरण के प्रभाव की समीक्षा की गयी किसी तरह का प्रभाव न दिखे जाने की स्थिति में बच्चो को वापस विद्यालय छात्रावास पहुंचाया गया । विजयराज अग्रवाल ने बताया कि टीकाकरण के तीन घण्टे बीत जाने के पश्चात भी बच्चों में किसी तरह का साइड इफेक्ट नही दिखे जाने से विद्यालय प्रबंधन ने संतोष व्यक्त किया है । टीकाकरण के इस अवसर पर सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिश्रामपुर के चिकित्सा प्रभारी डा ० प्रशांत सिंह भी मौजूद रहे।
केंद्रीय नीति आयोग ने बच्चो में आविष्कार व सृजनात्मक प्रवृत्ति विकसित करने डी ए वी पब्लिक स्कूल विश्रामपुर को 12 लाख की राशि प्रदान की
मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान का तीसरा चरण 10 जनवरी से होगा शुरू
स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने रायपुर मेडिकल कॉलेज और एम्स में जीनोम सिक्वेंसिंग जांच की सुविधा के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र।