
जनता की आकांक्षाओं और उम्मीदों को छत्तीसगढ़ सरकार कर रही हैं पूरा – आशीष छाबड़ा
सामुदायीक भवन निर्माण 5 लाख रुपए की सौगात सहित सीसी रोड, मुक्तिधाम में शेड निर्माण, ज्योति कक्ष निर्माण, हाई मास्क लाइट सहित 22.50 लाख रुपए की नवीन कार्यों की घोषणा
बेमेतरा – विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत डगनिया(ब) में आयोजित सामुदायिक भवन लोकार्पण समारोह में मुख्य अतिथि बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा शामिल हुए। सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना कर विधायक निधि से निर्मित सामुदायिक भवन निर्माण कार्य 5 लाख रूपए का फीता लोकार्पण किए। इस अवसर पर विधायक आशीष छाबड़ा ने ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्काउट गाइड कार्यक्रम के अवसर पर ग्राम डगनिया आना हुआ था, उस समय आप सभी की मांग थी कि गांव में सामुदायिक भवन का अभाव हैं, सार्वजानिक उपयोग हेतु सामुदायिक भवन का निर्माण किया जाए, मैंने तत्कालिक सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 5 लाख की स्वीकृति दिया था और आज बढ़िया सर्वसुविधा युक्त सामुदायिक भवन बनकर तैयार हैं, जिसका आज हम सभी ने मिलकर लोकार्पण किया हैं। यह सामुदायिक भवन आप सभी ग्रामवासियों को समर्पित हैं। प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा गाँव से लेकर शहरो के विकास के लिए महत्वपूर्ण योजनाएं बनाई जा रही हैं। प्रदेश सरकार गांव, गरीब और किसानों की सरकार जो लगातार विकास के लिए कर रही हैं। प्रदेश सरकार ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनाने के साथ छत्तीसगढ़ में पंचायतों को मजबूत और सशक्त बनाने की दिशा में कार्य की जा रही हैं। किसानों की बेहतरी छत्तीसगढ़ सरकार की प्राथमिकताओं में से एक हैं, किसान भाई कड़ी धूप में तपस्या कर हर परिवार के थाली में अन्न मुहैया कराता हैं, ऐसे अन्नदाता किसान भाईयों के हितों का ध्यान रखना और उनका सम्मान करना हम सबकी जिम्मेदारी हैं। अन्नदाता किसान खुश होंगे तो समझिए भगवान खुश हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश में धान खरीदी का दायरा बढ़ाते हुए प्रति एकड़ 15 क्विंटल से बढ़ाकर 20 क्विंटल प्रति एकड़ किया गया हैं, साथ ही इस वर्ष समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की राशि प्रति क्विंटल 2500 रूपए से बढ़ाकर 2800 रूपए की गई हैं। प्रदेश सरकार की किसान हितैषी योजनाओं से किसानों की संख्या एवं रकबा बढ़ा हैं। किसान हितैषी योजनाओं से किसानों में नये उत्साह का संचार हुआ हैं, खेतों से दूर हो रहे किसान खेतों की ओर लौटे हैं और खेती का रकबा भी बढ़ा हैं। प्रदेश में भूपेश सरकार जब से छतीसगढ में आईं हैं, तब से गांव, गरीब, किसान खुशहाल हैं। सरकार का प्रमुख उद्देश्य समाज के अंतिम छोर के लोगों का विकास करना हैं। आज प्रदेश सरकार पूरे देश में सबसे ज्यादा कीमत पर किसानों का धान खरीद रही हैैं। किसान पुत्र मुख्यमंत्री ने प्रदेश के हर वर्ग का समुचित विकास किया हैं, किसानों के हित में राज्य सरकार ने कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं। किसानों को कृषि उपजों का सर्वाधिक मूल्य दिया, प्रदेश में तिलहन, दलहन और कोदो-कुटकी की भी ख़रीदी समर्थन मूल्य पर की जा रही हैं। किसानों को सभी न्याय योजनाओं की किश्त समय पर मिल रही हैं, राज्य सरकार की किसान हितैषी योजनाओं से हमारे अन्नदाता खुशहाल हैं। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राजीव गांधी किसान न्याय योजना से किसानों को लाभान्वित करने के साथ प्रदेश में किसानों का सिंचाई कर माफ कर कर्जमाफी की गई और बिजली बिल हाफ कर लोगों को राहत पहुचाया गया हैं। गरीब परिवारों को 1 रुपए किलो में चावल प्रदान करने के साथ पशुपालकों से 2 रुपए किलों में गोबर भी खरीदा जा रहा हैं। प्रदेश के भूमिहीन किसान परिवारों को प्रतिवर्ष 7 हजार रुपए दे रही है, छत्तीसगढ़ की सरकार किसान हितैषी गाँव, गरीब और मजदूरों की सरकार है, शिक्षा, स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के साथ बेरोजगारों को नौकरी देने की दिशा में भी सरकार द्वारा लगातार कदम उठाया जा रहा हैं, जनता की आकांक्षाओं और उम्मीदों को छत्तीसगढ़ की सरकार पूरा कर रही हैं। गाँव, गरीब किसानों और मजदूरों के हित में सरकार द्वारा लगातार कदम उठाए जा रहे हैं। प्रदेश में विकास कार्यों का सिलसिला लगातार चल रहा है। विकास कार्यों का यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा, राज्य सरकार द्वारा समाज के सभी वर्गों के विकास के लिए विभिन्न योजनाएं शुरू की गई हैं और इन विभिन्न योजनाओं से उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो रहा हैं। बुनियादी सुविधाओं के साथ ही तेजी से आर्थिक विकास सरकार की प्राथमिकता है और इस दिशा में ठोस कार्य हो रहा हैं। साथ ही ग्रामवासियों की मांग पर सुगम सड़क योजना अंतर्गत सीसी रोड़ निर्माण कार्य 20 लाख, शीतला माता मंदिर में ज्योति कक्ष निर्माण 2.50 लाख, मुक्तिधाम में शेड सह प्रतीकक्षालय निर्माण, खेल मैदान में हाईमास्क निर्माण कार्य की घोषणा किए। इस अवसर पर टीआर साहू सदस्य जिला पंचायत बेमेतरा, मौजीराम साहू विधायक प्रतिनिधी, मिथलेश वर्मा उपाध्यक्ष जनपद बेमेतरा, दरबारी राम साहू सदस्य जनपद बेरला, रामखिलावन साहू, छगन साहू अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति, तारण निर्मलकर, जागरखन साहू, मोहित साहू, मोतीम साहू सरपंच, गणेश साहू, थुकेल साहू, सहदेव साहू, दिलहरण साहू, रवि रजक, लक्की शर्मा, लेखाकुमार साहू, रामकुमार साहू, देवकुमांर साहू, कृष्णकुमार साहू, गिरवर साहू, मनोज साहू, सागर साहू, एवन साहू, गंगे साहू, पचराम साहू, खेलावन साहू, हिरण कुमार साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहें।