
बस्तामुक्त विद्यालय में स्मार्ट टीवी किया गया लोकार्पित
बस्तामुक्त विद्यालय में स्मार्ट टीवी किया गया लोकार्पित
गोपाल सिंह विद्रोही//प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़//बिश्रामपुर- क्षेत्र के प्रथम बस्तामुक्त विद्यालय माध्यमिक शाला रुनियाडीह में स्मार्ट टीवी का लोकार्पण जिला मिशन समन्वयक शशिकांत सिंह, इरफान अंसारी भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश कार्य समिति सदस्य, सत्यनारायण जायसवाल पूर्व जिला पंचायत सदस्य, बीआरसी मनोज कुमार मंडल द्वारा फीता काट कर किया गया। विदित हो कि इरफान अंसारी द्वारा संस्था प्रमुख एवं सहयोगी शिक्षकों के मांग पर सैमसंग कंपनी की रुपए 33000/- मूल्य की एक नग स्मार्ट टीवी संस्था के बच्चों को डिजिटल शिक्षा देने हेतु प्रदान किया गया।अतिथियों का स्वागत संस्था प्रमुख सीमांचल त्रिपाठी एवं प्रधानमंत्री रजनी विश्वकर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की छायाचित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस दौरान संतोष द्विवेदी, नजीर आलम, मन्सुर अंसारी, अबुजर, अफरोज, जन शिक्षक विजेंद्र लाल जायसवाल उपस्थित रहे। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में डीएमसी शशिकांत सिंह ने इरफान अंसारी के इस कार्य को अनुकरणीय बताते हुए बच्चों के डिजिटल शिक्षा के लिए एक क्रांतिकारी कदम बताया तथा कहा कि इस तरह के कार्य से बच्चों को जहां नई तकनीकी का सहारा लेकर शिक्षा देने का कार्य किया जाएगा तो वहीं समाज का उत्तरदायित्व भी पूर्ण होता है। अपने उद्बोधन में इरफान अंसारी द्वारा उपस्थित बच्चों को शिक्षकों के बताएं मार्ग पर चलने, प्रतिदिन विद्यालय आकर विद्याध्ययन करने तथा पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी अव्वल आने की मंशा जाहिर की गई। आपने कहा कि यही वह उम्र है जहां बच्चे अपनी इच्छानुसार अपनी राह तलाशते हैं और प्रगति पथ पर बढ़ते हैं।कार्यक्रम में सत्यनारायण जायसवाल एवं बीआरसी मनोज कुमार मंडल द्वारा भी उद्बोधन दिया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था प्रमुख सीमांचल त्रिपाठी, रिजवान अंसारी, श्रीमती एम. टोप्पो, मध्याह्न भोजन सहायिका श्रीमती सुमित्रा राजवाड़े, नान दईया तथा बाल कैबिनेट के रिंकी राजवाड़े, रूपा विश्वकर्मा, कलावती राजवाड़े, चित्रकुमारी समीर देवांगन तथा अजय सिंह सक्रिय रहे।