
प्रधानमंत्री जनमन योजना की तैयारियों को लेकर हुई बैठक
प्रधानमंत्री जनमन योजना की तैयारियों को लेकर हुई बैठक
उत्तर बस्तर कांकेर/ विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग के लोगों के उत्थान के लिए केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री जनमन योजना लागू की गई है। जिले के नरहरपुर ब्लॉक के 13 गांवों में निवासरत 72 कमार परिवारों को शासन की योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ दिलाने की कवायद जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है।
आगामी सोमवार 15 जनवरी को देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअल कार्यक्रम से जुड़कर उक्त योजना पर सीधा संवाद करेंगे। कार्यक्रम की प्रारंभिक तैयारियों को लेकर कलेक्टर अभिजीत सिंह के निर्देशानुसार जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुमित अग्रवाल ने आज दोपहर 12 बजे अधिकारियों की बैठक ली।
इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम की रूपरेखा की जानकारी देते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही विभागीय योजनाओं का लाभ पिछड़ी जनजाति के शत-प्रतिशत लोगों को प्रदाय करने के लिए आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के लिए कहा। इसके अलावा वर्चुअल कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिए। बैठक में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।