
संत समागम मेले के शोभायात्रा का विधायक दीपेश साहू ने किया स्वागत
संत समागम मेले के शोभायात्रा का विधायक दीपेश साहू ने किया स्वागत
विधायक ने गुरु का आशीर्वाद लेकर की क्षेत्रवासियों के खुशहाली की कामना
बेमेतरा – विधानसभा क्षेत्र के ग्राम लोलेसरा में आयोजित चार दिवसीय संत समागम मेला के शुभारंभ पर निकाली गई। शोभायात्रा का बेमेतरा विधायक दीपेश साहू व उनके समर्थकों ने भव्य स्वागत किया। यहां कार्यकर्ताओं ने शोभा यात्रा में शामिल कबीर पंथियों पर पुष्प वर्षा और आतिशबाजी कर स्वागत किया। बेमेतरा विधायक ने गुरु पंथ श्री का आशीर्वाद लेने के साथ क्षेत्रवासियों की खुशहाली व समृद्धि की कामना किया। इस शोभायात्रा में हजारों कबीरपंथी शामिल हुए। फूलों से सजे ट्रैक्टर ट्राली में गुरु गोसाई सवार हुए। जहां शोभायात्रा में शामिल हजारों कबीर पंथियों का अभिवादन स्वीकार करते हुए, मेला स्थल ग्राम लोलेसरा पहुचे। इस अवसर पर बेमेतरा विधायक ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के ग्राम लोलेसरा में कबीरपंथियों का सबसे बड़ा आयोजन क्षेत्र के लिए उपलब्धि है। इस संत समागम मेले में हर साल देश-विदेश से हजारों कबीरपंथी व संत पहुंचते हैं। हर साल मेले के सफल आयोजन में आयोजन समिति के सदस्य और सेवादारों का परिश्रम शामिल है। स्वागत के दौरान पूर्व विधायक अवधेश चंदेल, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा, पूर्व नपा अध्यक्ष विजय सिंहा, विकास तंबोली, राकेश मोहन शर्मा, मोंटी साहू, संतोष वर्मा, युगल देवांगन, ओंकार साहू, निखिल साहू समित सैकड़ो समर्थक मौजूद थे।