
सत्य साईं सेवा संगठन ने कौशल विकास प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण किया।
सत्य साईं सेवा संगठन ने कौशल विकास प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण किया
गोपाल सिंह विद्रोही बिश्रामपुर- साईं मंदिर में श्री सत्य साईं सेवा संगठन द्वारा कौशल विकास प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।
जानकारी के अनुसार बिश्रामपुर स्थित साईं मंदिर में श्री सत्य साईं सेवा संगठन छत्तीसगढ़ के द्वारा संचालित कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र में बेसिक कंप्यूटर कोर्स एवं टेली में स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम के अंतर्गत 18 अप्रैल से 25 सितंबर तक (छमाही) प्रशिक्षण प्राप्त किए हुए दस प्रशिक्षणार्थी क्रमशः तुलेश सिंह,सिद्धांत विश्वकर्मा,रुपेश मानिकपुरी,जतिन देवांगन, अभिषेक यादव,अनीश कुमार मिश्रा,राजदेव सोनवानी,सत्यम कुमार मिश्रा,मनीष कुमार यादव, विवेक कुमार कश्यप को परीक्षा उपरांत ज्योति प्रसाद प्रांतीय प्रतिनिधि कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम छत्तीसगढ़ एवं जिला अध्यक्ष संजयन पानीकर के द्वारा पारितोषिक वितरण के गरिमामयी कार्यक्रम में कौशल विकास प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर आगामी बैच के लिए बारह प्रशिक्षणार्थियों का चयन भी किया गया, जिन्हें बेसिक कंप्यूटर कोर्स एवं टेली का प्रशिक्षण उपरांत कौशल विकास प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र दिया जाएगा।समारोह में स्वागत उद्बोधन समिति संयोजक शशि नानू एवं प्रांतीय प्रतिनिधि ज्योति प्रसाद तथा जिलाध्यक्ष संजयन पानीकर के द्वारा कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी गई,समारोह मे कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षक अजय विश्वकर्मा एवं शिवम सर को भी पुरस्कृत किया गया।कार्यक्रम का सफल संचालन जिला सेवा प्रभारी महेंद्र लांडे तथा सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए मीडिया प्रभारी महेश गुप्ता ने आभार व्यक्त किया। प्रसाद वितरण एवं महामंगल आरती के बाद समारोह का समापन किया गया।इस अवसर पर काफी संख्या में महिला एवं पुरुष साईं भक्त उपस्थित थे।