
सूरजपुर एसडीएम ने ली सार्वजनिक वितरण प्रणाली की समीक्षा बैठक
सूरजपुर एसडीएम ने ली सार्वजनिक वितरण प्रणाली की समीक्षा बैठक

सूरजपुर/ कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देश पर आज जनपद पंचायत सूरजपुर के सभाकक्ष में एसडीएम सूरजपुर श्री लक्ष्मण तिवारी (आईएएस) द्वारा अनुविभाग सूरजपुर के शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालकों की बैठक लेकर सार्वजनिक वितरण प्रणाली की समीक्षा किया गया। माह दिसम्बर 2023 की खाद्यान्न की डी.ओ. राशि जमा नहीं करने वाले दुकान संचालकों को कारण बताओ नोटिस जारी कर 2 दिवस मे राशि जमा कराने के निर्देश दिया गया। दुकान संचालकों को उचित मूल्य दुकानों में मूलभूत जानकारी, स्टॉक सूची पात्रता सूची, जिला शिकायत निवारण अधिकारी का नाम नम्बर अनिवार्य रूप से 25 जनवरी तक प्रदर्शित कराने के निर्देश दिए। माह जनवरी के राशन वितरण की समीक्षा करते हुए प्रत्येक माह के 1 से 10 तारीख तक नियमित दुकान खोल कर अधिकतम वितरण करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त राशन कार्ड के सभी सदस्यों के मोबाइल नंबर सीडिंग आयुष्मान कार्ड शिविर के साथ ही साथ डोर टू डोर जाकर पुर्ण कराने के निर्देश दिए।











