
उत्तर बस्तर कांकेरछत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य
जिला कार्यालय में कलेक्टर अभिजीत सिंह ने राष्ट्रध्वज फहराया
जिला कार्यालय में कलेक्टर अभिजीत सिंह ने राष्ट्रध्वज फहराया
उत्तर बस्तर कांकेर/ 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कलेक्टर अभिजीत सिंह ने जिला कार्यालय परिसर कांकेर में सुबह 08.00 बजे राष्ट्रध्वज फहराया। राष्ट्रगान पश्चात उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारी-कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा सौंपे गये दायित्वों को निष्ठापूर्वक एवं ईमानदारी के साथ उत्तरदायित्वों का निर्वहन करने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके पूर्व, कलेक्टर निवास में भी कलेक्टर ने राष्ट्रध्वज फहराकर अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों को राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एस. अहिरवार, सहायक कलेक्टर प्रखर चंद्राकर, एसडीएम मनीष साहू सहित जिला कार्यालय के सभी अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।