
वार्षिक उत्सव का उद्देश्य बच्चों को शिक्षा के साथ कला, संस्कृति से जोड़ना – दीपेश साहू
वार्षिक उत्सव का उद्देश्य बच्चों को शिक्षा के साथ कला, संस्कृति से जोड़ना – दीपेश साहू
महतारी वंदन योजना पर बच्चों नें दी शानदार नाट्य की प्रस्तुति
बेमेतरा – विधानसभा के देवरबीजा नगर के स्वामी आत्मानंद इग्लिश मिडियम में शनिवार को वार्षिक उत्सव का आयोजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक दीपेश साहू शामिल हुए। स्कूल पहुंचे ही शाला परिवार के तरफ से आरती उतारकर मुख्य अतिथि विधायक दीपेश साहू का भव्य स्वागत किया गया। तत्पश्चात विद्यालय परिवार की ओर से विधायक दीपेश साहू का पुष्प गुच्छ भेटकर स्वागत गया एवं साल श्री फल एवं मोमेंटो भेटकर सम्मानित किया गया। इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागतगीत, लोक नृत्य, फोक डांस एवं विभिन्न संस्कृति कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गईl विधायक दीपेश साहू ने छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत संस्कृति कार्यक्रम के लिए ताली बजाकर उनका अभिवादन किये। विधायक दिपेश साहू कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा वार्षिक उत्सव के आयोजन का उद्देश्य बच्चों को शिक्षा के साथ कला, संस्कृति से जोड़ना हैं। इस तरह के कार्यक्रम बच्चों की भीतर छिपी प्रतिभा को निखारने में मददगार साबित होती हैैं। विद्यार्थी देश के भावी नागरिक हैैंं, विद्यार्थी भारत का भविष्य हैं। हम सभी को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़कर योगदान देना चाहिए, क्योंकि बिना शिक्षा के उज्जवल भविष्य की कामना करना असंभव हैं। उन्होंने आगे शिक्षा के महत्व को बताया और कहा कि आज के समय मे सभी को शिक्षित होना बहुत जरूरी हैैं। शिक्षा से व्यक्ति को शारीरिक और मानसिक व्यावहारिक एवं शारीरिक ज्ञान की प्राप्ति होती हैं। यदि तुम्हारे पास ज्ञान ना हो तो हमारा जीवन सुख सुविधा और मान सम्मान से वंचित रह जाएगा, इसलिए हम सभी को मिलकर शिक्षा के क्षेत्र में और अधिक जोर देना होगाा। कार्यक्रम के आयोजन हेतु विद्यालय परिवार को बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित किये।
केंद्रीय योजनाओं पर बच्चों की शानदार प्रस्तुति – स्कूली बच्चों द्वारा केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं जैसे विकसित भारत संकल्प यात्रा, डिजिटल इंडिया, मैंक इन इंडिया, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना, महतारी वंदन योजना, शिक्षा का अधिकार, रोजगार गारंटी योजना, बाल श्रम क़ानून, प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना जैसे विभिन्न योजनाओं पर शानदार नुककड़नाट्य की प्रस्तुति दी गई।
उत्कृष्ट स्थान हासिल करने वाले बच्चों का सम्मान – कार्यक्रम में कक्षा में उत्कृष्ट स्थान हासिल करने वालों बच्चों को प्रस्स्ति पत्र एवं मेडल देकर मुख्य अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया। साथ ही अंतर्राष्ट्रीय साइंस ओलम्पियाड में गोल्ड मैडल हासिल करने वाले 15 बच्चों को सम्मान चिन्ह भेटकर मुख्य अतिथि के हाथो सम्मानित किया गया। इस दौरान बलराम पटेल, हेमलाल देवांगन, संजीव तिवारी, बिसान साहू, राजू देवांगन, राजकुमार राजपूत, सुखी साहू, रेवा राम निषाद, कोमल देवांगन ठाकुर नाम निर्मलकर, नरेश देवांगन, सुशील पूरी गोस्वामी, ममता देवांगन, रवि वर्मा, केशर राजेश सोनी, सुनीता नोहर देवांगन, कामता साहू, विजय राजपूत, सुरेंद्र यादव, स्कूल के समस्त स्टॉप, स्कूली बच्चें एवं पलकगण उपस्थित रहें।