
कलेक्टर शर्मा ने किया सभी परीक्षा केंद्रों का भ्रमण
कलेक्टर शर्मा ने किया सभी परीक्षा केंद्रों का भ्रमण
बेमेतरा – छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 का आयोजन रविवार 11 फरवरी को किया गया। बेमेतरा जिले में सवेरे 10 बजे से 12 बजे तक आयोजित प्रारंभिक सामान्य ज्ञान परीक्षा में 2181 में से कुल 1631 परीक्षार्थी परीक्षा में उपस्थित रहे एवं 550 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। इसी तरह अपरान्ह 3 बजे से 5 बजे तक (एप्टीट्यूड टेस्ट) कौशल परीक्षा आयोजित किया गया जिसमे 1608 परीक्षार्थी उपस्थित रहे और 573 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।
जिला बेमेतरा अंतर्गत इस परीक्षा हेतु कुल 2181 अभ्यर्थी ने परीक्षा फॉर्म भरे थे। जिसे ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा कुल 5 परीक्षा केन्द्र बनाये गये थे। कलेक्टर रणबीर शर्मा सभी परीक्षा केंद्रों में भ्रमण किया और शांतिपूर्ण परीक्षा सम्पन्न कराने के निर्देश दिए। डिप्टी कलेक्टर बेमेतरा पिंकी मनहर को सम्पूर्ण परीक्षा हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया था। सभी परीक्षा केंद्रों में परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ।