
जिले में राष्ट्रीय उपलब्धि परीक्षण की तैयारी शुरू
जिले में राष्ट्रीय उपलब्धि परीक्षण की तैयारी शुरू
P.S.YADAV/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में कक्षा 3 री 5वी, 8वी एवं 10वी के बच्चों का राष्ट्रीय उपलब्धि परीक्षण 11 नवंबर 2021 को होगा। इसके लिए विकासखण्ड स्तर पर तैयारी शुरू की जा रही है। कलेक्टर संजीव कुमार झा ने राष्ट्रीय उपलब्धि परीक्षण में उत्कृष्ट प्रदर्शन सुनिश्चित करने के लिए मॉनिटरिंग हेतु जिला अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है।
अपर कलेक्टर तनुजा सलाम को जिला नोडल अधिकारी बनाया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी, डाइट के प्राचार्य और जिला मिशन समन्वयक को सभी स्कूलों की मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी दी गई है। इसके साथ ही एसडीएम, तहसीलदार, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि विकासखंड शिक्षा अधिकारी स्कूलों का आवंटन कर मॉनिटरिंग करेंगें।
अधिकारी विद्यालय में शत-प्रतिशत बच्चों एवं शिक्षकों की समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे। विद्यालयों में संकुलवार राष्ट्रीय उपलब्धि परीक्षण की तैयारी का अवलोकन करेंगे। बच्चों की क्षमता का भी आकलन करेंगे और आवश्यकतानुसार बच्चों की उपचारात्मक शिक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। अधिकारी यह भी देखेंगे कि पाठ्यक्रम पूर्ण कर उस पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न तैयार कर बच्चों को अभ्यास कराया है या नही तथा बच्चों के लिए सैम्पल पेपर और ओएमआर शीट की उपलब्धता है या नही।