
अवैध कार्य करने वाले के विरूद्ध विशेष अभियान
अवैध कार्य करने वाले के विरूद्ध विशेष अभियान
बिलासपुर: पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के द्वारा जिले में अवैध कारोबार करने वालो पर अंकुश लगाने हेतु विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती अर्चना झा एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कोटा सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी दामोदर प्रसाद मिश्रा के तखतपुर क्षेत्र मे हो रहे अवैध कार्य के रोकथाम के लिए टीम गठित कर मुखबिर तैनात किया गया था। कि दिनॉक 28/02/2024 को मुखबिर से सूचना मिला कि तीन व्यक्ति मिलकर भैस जानवरों को डंडा से मारते हुए क्रुरता पुर्वक हांकते जरौंधा की ओर लेकर बिक्री हेतु ले जा रहे है मुखबीर की सूचना तस्दीक एवं कार्यवाही हेतु हमराह स्टाफ एवं गवाह के साथ मुखबीर के बताये हुए स्थान पेंड्री नहर किनारे पहुंचकर रेड कार्यवाही किये, उक्त तीनो व्यक्तियों एवं अपचारी बालक के कब्जे से 13 नग भैस मवेशी किमती 130000 रूपये एंव नगदी रकम 10000 रूपये को बरामद किया जाकर मौके की कार्यवाही किया जाकर आरोपियों के विरूद्ध धारा धारा- 4,6,10 कृ.प.परि.अधि. 11(घ) कृ.प.क्रुरता अधि. के तहत कार्यवाही किया जाकर आरोपीगणो को ज्युडिशियल रिमाण्ड तथा अपचारी बालक को बाल सम्प्रेक्षण गृह भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही मे उनि पिल्लु राम मंडावी, प्रधान आर0 706 जयपाल बंजारे, आरक्षक आशिष बस्त्रकार, सुनील सूर्यवंशी का विशेष योगदान रहा।