
उत्तर बस्तर कांकेर
एकीकृत किसान पोर्टल में कृषकों का पंजीयन अब 02 दिसम्बर तक
एकीकृत किसान पोर्टल में कृषकों का पंजीयन अब 02 दिसम्बर तक
उत्तर बस्तर कांकेर// एकीकृत किसान पोर्टल में कृषकों का कैरीफारवर्ड, पंजीयन तथा पंजीकृत फसल, रकबे की पंजीयन की तिथि अब 02 दिसम्बर तक बढ़ाई गई है। ज्ञात हो कि एकीकृत किसान पोर्टल में कैरीफारवर्ड, पंजीयन शेष रहने की जानकारी दी गई है। किसानों का कैरीफारवर्ड, पंजीयन तथा पंजीकृत फसल, रकबे में तिथि अनुसार संशोधन की कार्यवाही हेतु अतिरिक्त समय का प्रावधान तहसील लॉगिन में किया जा रहा है। राजस्व ग्राम वनाधिकार पट्टा, वनग्राम एवं असर्वेक्षित ग्राम, डुबान क्षेत्र, संस्थागत, रेगहा, बटाईदार और लीज के कृषकों का कैरीफारवर्ड, पंजीयन शेष रहने पर अतिरिक्त समय दिए जाने की अपेक्षा की गई है।