
नरहरपुर में कमिश्नर डोमन सिंह का औचक निरीक्षण, जनहितकारी योजनाओं के सेचुरेशन और स्वच्छता पर दिया विशेष जोर
कांकेर जिले के नरहरपुर ब्लॉक में बस्तर कमिश्नर डोमन सिंह ने शासकीय कार्यालयों का निरीक्षण कर जनकल्याण योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन और स्वच्छता अभियान पर दिए निर्देश। अधिकारियों को सेचुरेशन लक्ष्य के साथ योजनाओं को ज़मीनी स्तर पर उतारने की हिदायत।
कमिश्नर बस्तर डोमन सिंह ने नरहरपुर ब्लॉक के शासकीय कार्यालयों का किया औचक निरीक्षण, अधिकारियों को जनहितकारी योजनाओं का त्वरित और समुचित क्रियान्वयन सुनिश्चित करने दिए निर्देश
उत्तर बस्तर कांकेर, 10 मई 2025।कमिश्नर बस्तर संभाग डोमन सिंह ने शुक्रवार को कांकेर जिले के नरहरपुर विकासखंड के शासकीय कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यालयीन स्वच्छता, कर्मचारियों की उपस्थिति, और विभागीय कार्यप्रणाली की गहराई से समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
उन्होंने सभी कार्यालयों में स्वच्छता को प्राथमिकता देने, प्रत्येक माह के तीसरे शनिवार को स्वस्फूर्त स्वच्छता अभियान चलाने और इसे व्यवहार में शामिल करने की बात कही।
बाल विकास कार्यालय, शिक्षा और राजस्व विभागों को लेकर निर्देश:
निरीक्षण के दौरान किराये के भवन में संचालित बाल विकास परियोजना कार्यालय के लिए उपयुक्त शासकीय भवन चिन्हित करने को कहा। खंड शिक्षा अधिकारी और समन्वयक कार्यालय में रनिंग वॉटर और शौचालय निर्माण को लेकर निर्देश दिए गए। समर कैम्प में बच्चों की सहभागिता और नवाचार को बढ़ावा देने की बात कही।
राजस्व विभाग को नामांतरण, सीमांकन प्रकरणों की प्राथमिकता से निपटान, छात्र-छात्राओं को जाति प्रमाण पत्र दिलाने के लिए शिक्षा विभाग के साथ समन्वय बनाने, और रिकॉर्ड रूम को व्यवस्थित एवं सुरक्षित बनाए रखने की हिदायत दी गई।
समीक्षा बैठक के मुख्य बिंदु:
ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक में डोमन सिंह ने निर्देश दिए कि शासन की योजनाओं से हर पात्र व्यक्ति को लाभ मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि आधार, आयुष्मान, राशन और मनरेगा जॉब कार्ड के लिए शत-प्रतिशत सेचुरेशन लक्ष्य तय कर तेजी से पंजीयन कराएं।
आंगनबाड़ी केंद्रों में कुपोषित बच्चों के उपचार और महतारी वंदन योजना की सत्यापन प्रक्रिया को प्रभावी बनाने, ग्रीष्मकालीन पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त करने और मनरेगा में रोजगार सृजन को सशक्त बनाने पर बल दिया। उन्होंने पीएम आवास योजना और अन्य निर्माण कार्यों को मानसून पूर्व पूरा करने के निर्देश दिए।
वन अधिकार पट्टों के फौती-नामांतरण और बंटवारे पर विशेष चर्चा:
उन्होंने वन एवं राजस्व विभाग की संयुक्त कार्यशाला आयोजित कर व्यक्तिगत वन अधिकार पट्टाधारी मृतकों के फौती-नामांतरण और बंटवारे की कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश भी दिए।