
मुख्यमंत्री कोरोना महामारी में भी विकास की गति दे रहे हैं -पारसनाथ राजवाड़े
जो कार्य 15 सालों में भाजपा की सरकार नहीं की उसे मुख्यमंत्री बघेल कर रहे हैं– सुभाष गोयल
नवभारत रिपोर्टर विश्रामपुर- करोना काल में भी प्रदेश में विकास का कार्य तीव्र गति से चालू रहा । जिसका नतीजा आप सभी के सामने है। आज विश्रामपुर में छत्तीसगढ़ निर्माण मंडल आयोग द्वारा अनुसूचित छात्रावास द्वारा एक करोड़ 91 लाख 50 हजार की लागत से 50 सीटर पोस्ट मैट्रिक छात्रावास का भूमि पूजन किया जा रहा है।
उक्त उदगार स्थानीय आदिम जाति कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में दूर-दूर से अध्ययन करने वाली गरीब बालिकाओं के लिए 50 सीटर पोस्ट मैट्रिक छात्रावास का भूमि पूजन समारोह के मुख्य अतिथि भटगांव विधान सभा क्षेत्र के विधायक एवं प्रदेश सरकार के संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े ने संबोधित करते हुए कही। संसदीय सचिव श्री रजवाड़े ने आगे कहा कि महात्मा गांधी का आदर्श विकास परिकल्पना को प्रधानमंत्री नेहरू से लेकर राजीव गांधी तक गांव का विकास ,शहर का विकास , कस्बा के विकास पर जोर दिया। इन प्रधानमंत्रियों की पद चिन्हों पर चलते हुए प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने करोना काल में भी विकास की गति न रोकते हुए विकास की और गति तेज की मुख्यमंत्री को मालूम है कि गांव कस्बा के विकास से राष्ट्र का विकास होगा। आज पूरे प्रदेश में शिक्षा ,स्वास्थ्य, सड़क एवं अन्य विकास कार्यों की तीव्रता से गति दी जा रही है। जिसे हम आप सब देख रहे हैं। मुख्यमंत्री जी ने विकास की अमलीजामा पहनाते हुए प्रदेश के समस्त ब्लॉक मुख्यालयों में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी विद्यालय खोलने का निर्णय लिया है यही नहीं बड़े ब्लॉकों में दो दो अंग्रेजी विद्यालय खोलने का निर्णय लिया ताकि गांव गरीब, निर्धन ,सुदूर ग्रामीण क्षेत्र की गरीब बच्चे अपने ही ब्लॉक मुख्यालय स्तर पर अंग्रेजी की शिक्षा ग्रहण कर सकें। मुख्य अतिथि ने कहा कि आज यही कारण है कि विश्रामपुर वासियों की लंबी मांगे बच्चियों के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रावास एवं विश्रामपुर के मुख्य मार्ग में विद्युत व्यवस्था को पूरा करने का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है ।इस अवसर पर जिला कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुभाष गोयल ने अपने अतिथिए भाषण में कहा कि आज विश्रामपुर में लगभग दो करोड़ का 50 सीटर पोस्ट मैट्रिक छात्रावास की मांगे पूर्ण करने की शुरुआत की गई जो जल्द पूरा होगा। इस अवसर पर भगवती रजवाड़े, जगत लाल ,आशीष यादव, गंगा प्रसाद रवि ,दीप्ति स्वाइ, रमेश दनोडिया, रामचंद्र यादव, नरेंद्र जैन ,ठाकुर रक्षेंद्र प्रताप सिंह ,अनुपम फिलिप, धर्मेंद्र सिंह विट्ठल ,चंदन सिंह, विमला सिंह सरपंच ,किरण पटेल, दुर्गा यादव, विजय मिश्रा ,रूपनारायण रजवाड़े ,राजेश जैन ,कीर्ति सिंह ,राजू सिंह, विक्रम सिंह, अब्दुल कलाम , नसीमुद्दीन खान, प्रेमचंद सिंह ,प्रेम जीत सिंह,धर्मेंद्र सिंह डी के आदि लोग मंचासीन थे ।आयोजन में छत्तीसगढ़ निर्माण मंडल आयुक्त डी के सामुले, कार्यपालन अभियंता पीसी अग्रवाल, अभियंता जीपी प्रजापति, सहायक अभियंता राजीव कुमार दानी, आदिम जाति आदिवासी विकास आयुक्त विश्वनाथ रेडी रेडी ,निर्माण कार्य के ठेकेदार विनय जयसवाल आदि ने मुख्य अतिथि का आत्मीय स्वागत किया मंच का संचालन जिला कांग्रेश कमेटी के महासचिव दुर्गा शंकर दीक्षित ने किया ।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]












