
ठेला व्यापारियों के हक के लिए नगरीय प्रशासन मंत्री से मिले श्रीचंद सुंदरानी
रायपुर। तेलीबांधा तालाब के सामने पूर्व में स्मार्ट सिटी योजना के तहत नगर निगम रायपुर के द्वारा छोटे व्यापारी को गुमटी(ठेला) आबंटित किया गया था। जिसको बिना किसी सूचना के नगर निगम प्रशासन द्वारा बलपूर्वक पूरे ठेले को उठा लिया गया था। गरीब मध्यम वर्गीय अपने रोजी रोटी और परिवार का गुजर बसर दुकान चला कर कर रहे थे। अब ऐसे स्थिति में जिन्होंने गुमटी लिया है उनके सिर पर किस्त जमा करने की मुसीबत और रोजी रोटी की समस्या खड़ा हो गया है। जिसकी जानकारी मिलने पर पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी तत्काल तेलीबांधा पहुंच कर पीड़ित लोगो से मिले और व्यापारियों के साथ नगरीय प्रशासन मंत्री से मुलाकात कर व्यापारियों की समस्या को लेकर चर्चा की। इस परिपेक्ष में पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी के साथ मंडल अध्यक्ष श्रीमती अर्चना शुक्ला, दीपक भारद्वाज, सीमा संतोष साहू, रोहित साहू, दलविंदर सिंह बेदी एवं गुमटी ठेला संघ प्रमुख तुलाराम बाघ और समस्त पीड़ित ठेला व्यापारी उपस्थित रहे।