
सायबर प्रहरी – थोड़ी सी सजगता से बच सकते हैैैं कई गंभीर अपराध होने से
सायबर प्रहरी – थोड़ी सी सजगता से बच सकते हैैैं कई गंभीर अपराध होने से
बेमेतरा – पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग रामगोपाल गर्ग के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक बेमेतरा रामकृष्ण साहू एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में साइबर प्रहरी व्हाट्सएप ग्रुप अभियान चलाया जा रहा हैं। जिसके तहत लोगों को साइबर संबंधी अपराध की रोकथाम के बारे में जागरूक किया जा रहा है व क्षेत्र में हो रही घटना के संबंध में पुलिस मदद की सहायता की जानकारी ग्रुप में शेयर की जा रही हैैं।
पुलिस महानिरीक्षक के द्वारा सायबर प्रहरी अभियान की शुरुवात विगत दिनों ही जिला बेमेतरा में किया गया हैं जिसके तहत बेमेतरा पुलिस द्वारा समस्त थाना/चौकी, थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा, नवागढ, नांदघाट, दाढी, खम्हरिया, साजा, परपोडी, चंदनू, बेरला, मारो, चौकी खण्डसरा, देवकर, देवरबीजा, कंडरका स्टाफ द्वारा सभी थाना/चौकी क्षेत्रों के बीट वाईस सायबर पहरी व्हाट्स एप ग्रुप बनाया गया हैैं। जिसमें जिले थाना/चौकी क्षेत्रों के बीट वाईस सायबर पहरी व्हाट्स एप ग्रुप की संख्या 404, अब तक जोडे गये सदस्यों की कुल संख्या 11,334 है। जिसका सकारात्मक परिणाम एवं जनता में अभियान के संबंध में अच्छी लोकप्रियता देखने को मिल रही है। आम जनता जुड़े सायबर प्रहरी ग्रुप में, नजदीकी थाना/चौकी बीट प्रभारी से संपर्क करें। पुलिस आपकी सहायता के लिए ही हैैं और आप पुलिस को अपना मित्र ही समझे आपकी थोड़ी सी सजगता से कई गंभीर अपराध होने से बच सकता हैैं।