
अपराधछत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंबेमेतराब्रेकिंग न्यूज़राज्य
कंडरका पुलिस ने कोचिये से 12 पौवा शराब किया जप्त
कंडरका पुलिस ने कोचिये से 12 पौवा शराब किया जप्त
बेमेतरा – चौकी कंडरका में 26 फरवरी को अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री करने का 1 प्रकरण दर्ज कर 1 कोचिये बलराम साहू पिता खोरबाहरा साहू उम्र 25 साल साकिन गुधेली चौकी कंडरका थाना बेरला जिला बेमेतरा के विरूद्ध धारा 34 (1) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत वैधानिक कार्यवाही किया गया है। कोचिये से कुल 12 पौवा देशी मशाला शराब किमती 1320 रूपये व बिक्री नगदी रकम 1200 रूपये कुल जुमला 2520 रूपये को जप्त कर वैधानिक कार्यावाही किया गया हैं। उक्त कार्यवाही में पुलिस चौकी कंडरका प्रभारी सउनि कंवल सिंह नेताम, प्रधान आरक्षक भुषण ठाकुर, आरक्षक योगेश साहू, टेकेन्द्र यादव, भावेशपुरी गोस्वामी एवं अन्य स्टाफ की महत्वपूर्ण भुमिका रही।