
सायबर सेल एवं सिटी कोतवाली पुलिस ने चोरी की 5 बाइक सहित आरोपी गिरफ्तार
सायबर सेल एवं सिटी कोतवाली पुलिस ने चोरी की 5 बाइक सहित आरोपी गिरफ्तार
बेमेतरा – प्रार्थी रामाधार साहू साकिन कारेसरा थाना व जिला बेमेतरा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 10 जनवरी को वह अपने मोटर सायकल सीडी डिलक्स क्रमांक सीजी 07 एल जे 7936 को घर के सामने आंगन में रखा था और गेट को लगाकर परिवार सहित खाना खाकर सो गया था, 11 जनवरी को सबुह 5.30 बजे सो के उठ कर देखा तो मेरा मोटर सायकल नही था, कोई अज्ञात व्यक्ति मेरे मोटर सायकल को चोरी कर ले गया।मोटर सायकल किमती करीबन 40 हजार रूपये का हैं की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 106/24 धारा 379, 34 भादवि कायम कर विवेचना लिया गया।
उक्त घटना के संबंध में वरिष्ट अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह एवं एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा प्रभारी चंद्रदेव वर्मा एवं सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक मयंक मिश्रा को थाना स्टाफ व सायबर टीम के साथ माल मुल्जिम पतासाजी में लगाया गया। प्रकरण में विवेचना कार्यवाही के दौरान सायबर सेल टीम एवं बेमेतरा स्टाफ को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बहेरा घिवरी में नवीन वर्मा उम्र 21 साल मोटर सायकल रखा हैैं जो बेचने के लिए ग्राहक तलाश कर रहा हैं। पता चलने पर मौके पर जाकर नवीन वर्मा उम्र 21 साल ग्राम बहेरा घिवरी को घेराबंदी कर पकडा गया। जिससे पुछताछ करने पर पता चला कि 10 जनवरी को अपने दोस्त के साथ चोरी करने का योजना बनाकर दोनों ग्राम कारेसरा में रोड के किनारे एक घर के सामने आगन में खड़ी एक मोटर सायकल सीडी डिलक्स क्रमांक सीजी 07 एल जे 7936 को चोरी कर अपने दोस्त के साथ खम्हरिया गये, खम्हरिया में एक घर के सामने मोटर सायकल फैशन प्रो क्रमांक सीजी 07 एडी 6802 खडा था जिसे दोनों चोरी कर मोटर सायकल को लेकर वापस ग्राम बहेरा (घिवरी) आ गये। एक मोटर सायकल क्रमांक सीजी 07 एल जे 7936 को उसका दोस्त ले गया एवं मोटर सायकल फैशन प्रो क्रमांक सीजी 07 एडी 6802 को वह अपने घर लेकर चला गया।
आज से करीबन दो माह पूर्व टेमरी शराब भट्ठी के पास खडी एक मोटर सायकल सीडी 110 ड्रीम क्रमांक सीजी 22 एस 8405 को रात्रि में चोरी करना तथा फरवरी माह वर्ष 2024 में सिलतरा मेन रोड से एक मोटर सायकल स्प्लेडर क्रमांक सीजी 04 एचपी 9340 को एवं मुंगेली में रात्रि में रोड किनारे खडे मोटर सायकल होण्डा साईन 125 सीसी क्रमांक सीजी 28- 9233 को चोरी करना तथा दोनों के द्वारा चोरी किये उपरोक्त मोटर सायकल को बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे थे तथा ग्राहक नहीं मिलने से मोटर सायकल क्रमां सीजी 07 एलजे 7936, मोटर सायकल होण्डा साईन 125 सीसी सीजी 28- 9233 को उसका दोस्त अपने घर में एवं मोटर सायकल मोटर सायकल फैशन प्रो क्रमांक सीजी 07 एडी 6802, मोटर सायकल सीडी 110 ड्रीम क्रमांक सीजी 22 एस 8405, मोटर सायकल स्प्लेडर क्रमांक सीजी 04 एचपी 9340 को आरोपियों के कब्जे से उक्त 5 मोटर सायकल कीमती करीबन 2.75 लाख हजार रूपये को जप्त कर बरामद किया गया।
आरोपी नवीन वर्मा पिता मनीराम वर्मा उम्र 21 साल साकिन बहेरा (घिवरी) थाना व जिला बेमेतरा को 10 मार्च को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया एवं एक विधि के साथ संघर्षरत बालक को न्याय किशोर बोर्ड न्यायालय में पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा प्रभारी चंद्रदेव वर्मा एवं सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक मयंक मिश्रा, सउनि ईतवारी डेहरे, प्रधान आरक्षक रविन्द्र तिवारी, विनोद पात्रे, मोहित चेलक, लोकेश सिंह, आरक्षक राजेश ध्रुव, मोती जयसवाल, संजय पाटिल, सौरभ सिंह, इंद्रजीत पांडेय, नुरेश वर्मा, राहुल यादव, शिव सेन एवं अन्य थाना स्टाफ का सराहनीय भुमिका रही।