
शासकीय महाविद्यालय का वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार समारोह बना बीजेपी का सम्मेलन
शासकीय महाविद्यालय का वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार समारोह बना बीजेपी का सम्मेलन
महाविद्यालय के प्राचार्य ने भाजपा संगठन पदाधिकारी को छोड़ किसी को नहीं दिया न्योता
गोपाल सिंह विद्रोही//प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़//विश्रामपुर- शासकीय महाविद्यालय विश्रामपुर का वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में बतौर अतिथि के रूप में आमंत्रित प्रेम नगर विधायक भूलन सिंह की अनुपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ परन्तु भाजपा के क्षेत्रीय सभी संगठन के पदाधिकारी कार्यक्रम में उपस्थित हुए ।कार्यक्रम को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि किसी महाविद्यालय का वार्षिक उत्सव न होकर एक पार्टी विशेष के पदाधिकारीयो का सम्मेलन चल रहा है ।
इस संबंध में जानकारी के अनुसार शासकीय महाविद्यालय बिश्रामपुर का वार्षिक पुरस्कार वितरण एवं वार्षिकउत्सव में प्राचार्य डीपी करी द्वारा केवल भाजपा पदाधिकारीयो को ही आमंत्रण किया गया था जिसमें भाजपा की क्षेत्रीय नेताओं की उपस्थिति देखी गई ।आमंत्रित पदाधिकारी पर एक नजर डालें तो कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भूलन सिंह मरावी प्रेम नगर विधायक को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था जो इस कार्यक्रम से खुद को दूरी बनाकर रखा समर्थक बताते हैं कि विधायक बेसन कार्यक्रम के कारण जिले से बाहर ।कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा के वरिष्ठ नेता अजय गोयल, पूर्व नगर पंचायत विश्रामपुर अध्यक्ष राजेश यादव , भाजपा महिला नेत्री पुष्पा सिंह ,अनूप सिन्हा श्याम पांडे, सत्यनारायण जायसवाल, रामानंद जायसवाल ,नीलू गुप्ता, अमरेश प्रसाद ,सतीश तिवारी दीना नाथ सिंह यादव, सूरज सेटी ,संजय सिंह, रंजीत यादव, ज्योति सिंह आदि भाजपा के संगठन के पदाधिकारी को आमंत्रित कर अतिथि, विशिष्ट स्थिति के रूप में आमंत्रित किया गया था । इस कार्यक्रम में प्रेम नगर विधायक भूलन सिंह को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था परंतु वे इस कार्यक्रम में किसी कारणवश उपस्थित नहीं हुए। महाविद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों ने बताया कि आमंत्रित मुख्य अतिथि के रूप में महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी रजवाड़ी भी मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित की गई थी परंतु परंतु यह नहीं आई मंत्री के नजदकी सूत्र ने बताया कि इस समय मंत्री की कोई जानकारी नहीं दी गई थी। आमंत्रण में मंत्री का कोई नाम का भी उल्लेख नहीं है फिर महाविद्यालय प्रबंधन यह झूठा प्रचार क्यों कर रहा है की मंत्री जी को आमंत्रित किया गया था। आमंत्रण में केवल मुख्य अतिथि के रूप में प्रेम नगर विधायक भूलन सिंह का नाम मुख्य अतिथि के रूप मेंअंकित है। प्राचार्य डीपी करी ने इस संबंध में बताया कि की मंत्री जी व्यस्तता के कारण नहीं आई जबकि मंत्री जी को इस संबंध में कोई जानकारी ही नहीं थी । महाविद्यालय प्रबंधन को यह विश्वास था कि परंतु भटगांव विधायक भूलन सिंह अवश्य आएंगे परंतु वे देर शाम तक कार्यक्रम में नहीं आए ।बताया जाता है कि कार्यक्रम में विधायक की अनुपस्थिति में कार्यक्रम मे अन्य आमंत्रित अतिथि कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भाजपा के वरिष्ठ नेता अजय गोयल ने उपस्थित छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप सब खूब पढ़े आगे बढ़े माता-पिता का नाम रोशन करें। इन्होंने महाविद्यालय में शौचालय, छात्रावास भवन निर्माण चारदीवारी निर्वाण कराने प्राचार्य की मांग पर कलेक्टर से चर्चा करके पूर्ण करने की आश्वासन दिया ।कार्यक्रम की आगे बढ़ते हुए पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि इस महाविद्यालय में आने पर आनंद की अनुभूति एवं गर्व महसूस करता हूं कि हमारे द्वारा पहल पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह जी ने इस महाविद्यालय का निर्माण कराया था जो आज फल फूल रहा है ।कार्यक्रम में श्रीमती पुष्पा सिंह ने कहा कि विद्यालय बच्चे पढ़कर अपने भविष्य को सवेरे माता-पिता और नगर को गौरवान्वित करे यही उम्मीद करती हूं एवं आशीर्वाद प्रदान करते हूं।कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों को संबोधित करते हुए पूर्व जिला पंचायत सदस्य सत्यनारायण जायसवाल ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वार्षिक उत्सव में बच्चियों ने अपनी अंदर छुपी प्रतिभा को सामने लाया जिसका जितना प्रशंशा किया जाए कम है, इन्होंने अपने तरफ से 2000 रु का व्यक्तिगत पुरस्कार बच्चियों को प्रदान किया। सत्यनारायण जायसवाल ने विद्यालय प्रबंधन द्वारा चार दिवारी, शौचालय, छात्रावास निर्माण सूरजपुर कलेक्टर से संपर्क कर पूर्ण करने का आश्वासन दिया ।कार्यक्रम को भाजपा नेत्री श्याम पांडे एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष नीलू गुप्ता ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डीपी कोरी ने सभी आमंत्रित अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। यहां बताना आवश्यक है कि यह आयोजन देखने को तो वार्षिक पुरस्कार वितरण एवं वार्षिक को उत्सव समारोह नाम भले ही दिया गया था परंतु समारोह को भाजपा कार्यक्रम का रूप दे दिया गया था जो प्राचार्य कि अदूरदर्शिता का दृष्टिगोचर करता है।