
गरियाबंदछत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
राजीव गांधी युवा मितान क्लब द्वारा खेलकूद संपन्न।
राजीव गांधी युवा मितान क्लब द्वारा खेलकूद संपन्न।
प्रदेश खबर/ रिखीराम नागेश देवभोग/रोहनागुड़ा के राजीव गांधी युवा मिशन क्लब द्वारा ओलंपिक खेल प्रतियोगिता द्वितीय दिवस चला जिसमें कबड्डी, फुगड़ी, पीतूल खेल, कुर्सी दौड़, कबड्डी, जैसे 14 प्रकार के खेल खिलाए गए जिसमें विजई प्रतिभागी को पुरस्कार वितरण भी किया गया मुख्य अतिथि के रुप में ग्राम पंचायत सरपंच पति परमानंद नागेश, ग्राम पंचायत सचिव कृष्णा चंद्र पात्र, शिक्षक राजेश वर्मा,सुरेश बघेल,मनमोहन सिंह माझी,फते लाल वर्मा, देवनारायण ठाकुर एवं राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष श्री शंकर लाल नागेश सचिव जगत नागेश कोषाध्यक्ष दुर्जन पात्र मुकेश नागेश वरुण नागेश द्रविड़ नागेश एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।