छत्तीसगढ़राज्यसूरजपुर

रोज-रोज शराब पीने से मना करने पर बौखलाया पति ने पत्नी की मौत का घाट उतारा

रोज-रोज शराब पीने से मना करने पर बौखलाया पति ने पत्नी की मौत का घाट उतारा

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM
mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

गोपाल सिंह विद्रोही/ विश्रामपुर – शराबी पतिने अपनी पत्नी को कुल्हाड़ी से संघातिक हमला कर मौत का घाट उतारा दिया ।विश्रामपुर पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।
जानकारी के अनुसार विश्रामपुर पुलिस थाना अंतर्गत ग्राम रामनगर निवासी महेन्द्र सिंह पिता घरभरन सिंह गोड अपने साथी दीपक प्रजापति निवासी ग्राम रामनगर के थाना आकर सूचना दिया किया 19. अप्रैल की रात्रि करीब 8:30 बजे यह अपने घर पर था घर के बगल में नर्सरी में आग लगी थी जिसे बुझाने के लिए यह वहां गया था आग बुझाने के बाद वह करीब 9:30 बजे अपने घर वापस आया तो घर के बाड़ी में जिसमें बहरा का झाड़ी उगा हुआ है वहा से इसके मा के चिल्लाने की आवाज सुनाई दिया तो वह दौड़कर गया वहां इसका पिता घरभरन शराब के नशे में इसकी मां प्रेमकुवर को घरेलू बातों को लेकर टांगी से सिर मारपीट कर रहा था इसे देखते ही वह वहां से भागने लगा जिसे यह पकड़ा तो वह इसका हाथ झटक कर भाग गया वहां नीचे बाड़ी में इसकी मां खून से लथपथ पड़ी थी सिर में काफी चोट लगा थी खून निकल रहा था तब तक हल्ला सुनकर इसका चाचा बहोरन, चाची सरोज तथा चचेरा भाई आनंद तथा विष्णु वहां पर आ गए और इसकी मां को बाड़ी से घर में आए और 108 एम्बुलेंस को फोन किए किन्तु एम्बुलेंस नही मिल पाया तब गावं के दीपक प्रजापति को बुलाकर यह अपनी मां को मोटरसायकल में बैठाकर शासकीय अस्पताल विश्रामपुर लेकर आया डाक्टर द्वारा इसकी मां को चेक कर मृत होना बताए पूर्व में भी कई बार इसका पिता शराब के नशे में इसकी मां से झगड़ा विवाद कर मारपीट किया करता था। सूचक द्वारा अपनी मां प्रेमकुवर की मृत्यु इसके पिता घरमन के द्वारा शराब के नशे में घरेलू विवाद की बात को लेकर टांगी से सिर में प्राणघातक हमला कर हत्या करने से होना बताया । विश्रामपुर पुलिस ने आरोपी पति घर भरन के खिलाफ धारा 302 कायम कर मृतिका प्रेमकुवर का पंचनामा कार्यवाही कर मृतिका के शव को पीएम हेतु सीएचसी विश्रामपुर भेजा । तथा प्रकरण की विवेचना व आरोपी पतासाजी हेतु हमराह स्टाफ ग्राम रामनगर तरफ रवाना हुआ प्रकरण सदर में घटनास्थल निरीक्षण दौरान घटनास्थल से खून आलूदा मिट्टी व सादी मिट्टी क्रमश: मूल घटनास्थल व मृतिका के पुत्र व घर वालों के द्वारा मूल घटनास्थल से उठकार मृतिका को घर के आंगन में लाकर रखा गया था वहां भी जमीन पर खून लगा हुआ है का पृथक-पृथक एक सादे कागज पर गवाहों के समक्ष एकत्र कर जप्त किया कर कब्जे में लिया । दौरान विवेचना मुखबीर से सूचना मिला कि आरोपी घरभरन सिंह अपने पुराने घर ग्राम रामनगर डबरीपारा में छिपा हुआ है पुराने घर में घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया पूछताछ पर आरोपी जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि दिनांक 19 अप्रैल को वह शराब पिया हुआ था इसी बात को लेकर उसकी पत्नी इसे बोली कि तुम दिन रात शराब पीते हो कोई काम धाम नहीं करते हो तब इसे बहुत ज्यादा गुस्सा आ गया और यह अपनी पत्नी को खीचकर बाड़ी में ले गया और टांगी से उसके सिर में प्रहार कर दिया मारपीट के दौरान इसकी पत्नी चिल्लाई थी जो आवाज सुनकर इसका लड़का बाड़ी में आ गया और अपने पिता को मा को टांगी से मारता देख उसका हाथ पकड़ लिया तथा हल्ला किया कि उसी समय इसके भाई भौजाई भतीजा लोग वहां पर आने लगे उनको आता देख अपना हाथ छुड़ा वहां से टांगी लेकर भागने लगा तथा अंधेरा का फायदा उठा वहीं आगे बाड़ी की झाड़ी में टांगी व अपने पहने टीशर्ट जिसमे खून के छिटे लगे हुए हैं को छिपाकर रख दिया था। आरोपी के | मेमोरण्डम कथन पर उसके निशानदेही पर उसके बाड़ी में अरकेसिया पेड़ के पास एक टांगी जिसके पांसे व फल में खून लगा हुआ है तथा घटना के समय आरोपी द्वारा पहने गए हरे रंग का टीशर्ट गवाहों के समक्ष दिनांक 20 अप्रैल को जप्त कर कब्जे पुलिस लिया। प्रकरण सदर में आरोपी घरभरन सिंह गोड द्वारा अपराध धारा सदर का घटित करना भलिभांति सबूत पाए जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड प्राप्त किया गया है ।संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उनि कमलदास बनर्जी, थाना प्रभारी विश्रामपुर, सउनि प्रवीण राठौर, प्रआर० अविनाश सिंह, इन्द्रजीत सिंह, शरद सिंह, आर० ललन सिंह, खेलसाय, बिहारी पाण्डेय मनोज कुमार, योगेश्वर पैकरा, रविशंकर पाण्डे तथा प्यारेलाल राजवाड़े का सक्रिय रहे ।

Ashish Sinha

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!