
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्यसूरजपुर
माध्यमिक शाला कोईलीजोर अजबनगर में न्योता भोज आयोजित
माध्यमिक शाला कोईलीजोर अजबनगर में न्योता भोज आयोजित
गोपाल सिंह विद्रोही//बिश्रामपुर -जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत अजबनगर के सरपंच अर्जुन सिंह मरावी एसएमसी अध्यक्ष जवाहिर यादव सहित प्रधान पाठक श्रीमती मटिल्डा खलखो, श्रीमती अनुराधा सिंह, श्रीमती नीतू सिंह, श्रीमती सुनीता जायसवाल, श्री नीलेश लकड़ा, श्री अमरेन्द्र पाण्डेय व मुनिता खलखो उपस्थित थे। यह न्योता भोजन विद्यालय के वार्षिक उत्सव के अवसर पर ग्राम पंचायत अजब नगर के सरपंच ने न्योता भोजन को सरकार की सराहनीय पहल बताया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन होते रहने से बच्चों को निरंतर विद्यालय आने हेतु प्रोत्साहन मिलेगा। मंच संचालन अमरेन्द्र पाण्डेय शिक्षक द्वारा किया गया।