
शासकीय महाविद्यालय बिश्रामपुर ने सरगूजा सम्भाग मे बी प्लस ग्रेड किया प्राप्त
शासकीय महाविद्यालय बिश्रामपुर ने सरगूजा सम्भाग मे बी प्लस ग्रेड किया प्राप्त
गोपाल सिंह विद्रोही//प्रदेश छत्तीसगढ़ प्रमुख// बिश्रामपुर//शासकीय महाविद्यालय बिश्रामपुर पूरे संभाग में स्नातक स्तर के महाविद्यालय में नैक के मूल्यांकन में बी प्लस ग्रेड प्राप्त किया है । महाविद्यालय लगातार नैक के असेसमेंट के लिए संघर्ष कर रहा था । विगत 2 वर्षों से लगातार डॉक्यूमेंटेशन की तैयारी चल रही थी महाविद्यालय में 21 फरवरी को मॉक विजिट हुआ था जिसमें विभिन्न पहलू में समीक्षा करके तैयारी करने के लिए कहा गया था महाविद्यालय पूरी तरीका से तैयार थे 4 मार्च और 5 मार्च को नैक पीयर टीम का आगमन हुआ जिसमें चेयरमैन प्रो खाजा अल्ताफ हुसैन सेवानिवृत्त कुलपति काकतीय विश्वविद्यालय तेलंगाना मेंबर कोऑर्डिनेटर प्रो सुशील कुमार शर्मा मिजोरम विश्वविद्यालय हिंदी विभाग मेंबर डॉ विजय कुमार भंगड़िया प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय अमरावती महाराष्ट्र शामिल थे 4 मार्च को महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों के द्वारा मार्च पास्ट से तथा सरगुजा अंचल के सैला नृत्य से स्वागत किया गया छात्र-छात्राओं के द्वारा बैच लगाकर पीयर टीम का अभिनंदन किया गया पीयर टीम के द्वारा वृक्षारोपण का कार्य किया गया। महाविद्यालय में स्थापित मां सरस्वती के मूर्ति में दीप प्रज्वलन किया गया।प्राचार्य कक्ष में प्राचार्य का प्रजेंटेशन प्रस्तुत किया गया प्राचार्य प्रो डी पी कोरी ने अपने प्रेजेंटेशन के माध्यम से पीयर टीम को 5 साल के महाविद्यालय के द्वारा किए गए कार्यों को विस्तार से बताया नैक के सातो क्राइटेरिया से संबंधित डॉक्यूमेंटेशन को बताया गया, पीयर टीम ने प्राचार्य से इंटरेक्शन किया, बारीकी से पूछा गया प्राचार्य के द्वारा प्रश्नों का उत्तर दिया तत्पश्चात आई क्यू ए सी का प्रजेंटेशन प्रस्तुत किया गया। आई क्यू ए सी प्रभारी श्री शशि शेखर कुमार ने पीयर टीम को क्यूरीकुलर एस्पेक्ट, टीचिंग लर्निंग इवोल्यूशन का निरीक्षण कराया गया लंच में शासन के द्वारा नियुक्त डॉ रिजवान उल्ला अपर संचालक उच्च शिक्षा सरगुजा संभाग तथा डॉ एच एन दुबे अग्रणी महाविद्यालय सूरजपुर शामिल थे पीयर टीम ने उपस्थित अधिकारियों से छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग का प्रोग्रेशन रिपोर्ट पूछा, उसके पश्चात रिसर्च इन्नोवेशन एंड एक्सटेंशन से संबंधित विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया गया इंफ्रास्ट्रक्चर और लर्निंग रिसोर्सेस, स्टूडेंट सपोर्ट एंड प्रोग्रेशन तथा गवर्नेंस लीडरशिप एंड मैनेजमेंट का बारीकी से अध्ययन किया गया भूतपूर्व छात्राओं का तथा पेरेंट्स से पीयर टीम का इंस्ट्रक्शन हुआ। छात्र-छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया दूसरे दिन के कार्यक्रम में पीयर टीम के द्वारा इंस्टीट्यूशनल वैल्यूज एंड बेस्ट प्रैक्टिसेज का अध्ययन किया गया विभिन्न विभागों से कराए गए डॉक्यूमेंटेशन का वेरीफाई किया गया लंच के पश्चात रिपोर्टिंग राइटिंग हुआ और पीयर टीम के द्वारा फाइनल रिपोर्टस को एग्जिट मीटिंग में प्राचार्य प्रो डी पी कोरी एवं आइक्यूएसी प्रभारी शशि शेखर कुमार को सौपा गया 15 दिनों के पश्चात नैक के द्वारा मूल्यांकन किया गया और परिणाम मे टोटल अंक 1000 अंक में विंटेज ग्रेड प्वाइंट 2635 मिला जो सीजीपीए का 2.64 रहा है इस तरीके से महाविद्यालय को बी प्लस ग्रेड प्राप्त हुआ है जो पूरे सूरजपुर जिले में अग्रणी महाविद्यालय के अलावा सभी महाविद्यालयो से प्रथम स्थान में है साथ ही साथ सरगुजा संभाग में भी प्रथम स्थान को प्राप्त हुआ है इस उल्लेखनीय कार्य को संपादित करने के लिए महाविद्यालय की सभी प्राध्यापक जिसमें श्रीमती प्रियंका भगत सुश्री मनीषा अंजलि तिर्की ज्ञानेश मुद्गल श्रीमती उमा शैलेश सिंह श्री अंकुश सिंह सिसोदिया श्रीमती मृदुलता शर्मा रजनी सिंह साकेत दुबे निशांत मिंज रमन रोहिल्ला निखत इराकी नॉन टीचिंग स्टाफ में घनश्याम दुबे सहायक ग्रेड 2 राम धुन मांडवा सहायक ग्रेड 3 चंदन सिंह डाटा एंट्री ऑपरेटर मान सिंह प्रमिला सर्वेयर दास चौकीदार तथा महाविद्यालय की सभी संकाय के छात्र-छात्राओं के कठिन परिश्रम के परिणाम स्वरूप यह ग्रेड प्राप्त हुआ है, आशा है कि उच्च शिक्षा विभाग महाविद्यालय का ग्रेडिंग के पश्चात समस्या का समाधान किया जाएगा तथा यूजीसी के द्वारा महाविद्यालय को फंड प्राप्त होगा जिससे महाविद्यालय की गुणवत्ता में सुधार होंगे इस उपलब्धि के लिए एस एल क्यू ऐ सी उच्च शिक्षा विभाग अटल नगर रायपुर छत्तीसगढ़ अपर संचालक उच्च शिक्षा विभाग सरगुजा अंबिकापुर तथा प्राचार्य अग्रणी महाविद्यालय सूरजपुर प्राचार्य मेंटर महाविद्यालय सिलफिली छत्तीसगढ़ के विभिन्न महाविद्यालय से शुभकामनाएं संदेश प्राप्त हुआ है साथ ही साथ विश्रामपुर क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है।