
सरगुजा पुलिस द्वारा ‘‘ऑपरेशन विश्वास’’ के तहत् वारण्टियों की धरपकड़ एवं गिरफ्तारी जारी।
सरगुजा पुलिस द्वारा ‘‘ऑपरेशन विश्वास’’ के तहत् वारण्टियों की धरपकड़ एवं गिरफ्तारी जारी।
वारण्टियों की धरपकड़ एवं गिरफ्तारी के जिले स्तर पर विशेष टीम का गठन।
28 साल बाद हुआ फरार वारण्टी की गिरफ्तारी।
लूट के मामले में विगत 28 साल से था फरार।
थाना कोतवाली के वर्ष 1997 प्रकरण में धारा 457, 394 भादसं का था आरोपी।
दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र ग्राम सांभर भडिया, चौकी पण्डरापाठ से घेराबंदी कर धराया।
माह मार्च में कुल 361 गिरफ्तारी वारण्ट एवं 88 स्थायी वारण्ट की हुई तामिली।
विशेष टीम द्वारा की गई कार्यवाही।
सरगुजा पुलिस द्वारा ‘‘ऑपरेशन विश्वास’’ के तहत् प्रकरण के वारण्टियों की धरपकड़ एवं गिरफ्तारी कार्यवाही तेजी से की जा रही है, तथा इसके लिए जिले स्तर पर टीम का गठन भी किया गया है। कि इसी क्रम में थाना कोतवाली के प्रकरण में विगत 28 साल से फरार वारण्टी विमल उर्फ बंडा कोरवा पिता लोहरा राम कोरवा, उम्र 40 वर्ष, निवासी सांभर भडिया, थाना बगीचा, जिला जशपुर को गठित टीम के अथक प्रयास से दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र चौकी पण्डरापाठ उसके निवास से घेराबंदी कर पकड़ने में सफलता मिली है।
उक्त वारण्टी के पता-तलाश एवं पकड़ने में प्रधान आरक्षक शत्रुधन सिंह, आरक्षक रूपेश महंत, आरक्षक उमाशंकर साहू इत्यादि की भूमिका महत्वपूर्ण रही।