
*पटेल समाज का अनुकरणीय पहल, कोरोना से दिवंगत परिवार को दे रहे हैं श्रद्धांजली राशि*
आरंग। छत्तीसगढ़ मरार पटेल समाज द्वारा अनुकरणीय प्रयास किया जा रहा है। कोरोना से अपनों को खो चुके लोगों को श्रद्धांजलि राशि दी जा रही है। प्रदेश कार्यकारिणी के संयोजन में समाज के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र नायक और कार्यकारी अध्यक्ष सुनील पटेल व समस्त प्रदेश पदाधिकारियों के पहल पर दानदाताओं के सहयोग से अभियान चलाया जा रहा है।
समाज के दानदाताओं द्वारा कोरोना संक्रमण से मृत समाज के बेसहारा और निर्धन परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए राशि एकत्रित की गई है। और इसके लिए पात्र प्रत्येक परिवार को पांच हजार रुपये श्रद्धांजलि राशि देने का निर्णय लिया गया है। इसी कड़ी में मंगलवार को रायपुर जिला के अंतर्गत ग्राम गोंईदा में प्रदेश व जिला पदाधिकारी 45 वर्षीय स्वर्गीय गुलाल पटेल के परिवार के उनके निवास स्थान में पहुंचकर मृत आत्मा को श्रद्धांजलि दिया गया।और उनकी पत्नी को श्रद्धांजलि राशि प्रदान किया गया। साथ ही समाज के लोगो से यह भी अपील की गई कि समाज का कोई ऐसा निर्धन एवं बेसहारा परिवार हो, उसकी जानकारी दें। जिससे सामाजिक समरसता और विपत्ति काल में मदद किया जा सके। सभी राज अध्यक्षों से भी अपील की गई है कि वे अपने-अपने राज के अंतर्गत ऐसे निर्धन परिवार की सहायता अवश्य करें। वहीं मृतक के परिजनों व समाज के लोगों को जिलाध्यक्ष ईश्वर पटेल, महामंत्री धर्मेन्द्र पटेल, महेन्द्र पटेल ने मृतक के नाम पर वृक्षारोपण करने की अपील किए हैं।इस अवसर पर प्रदेश संरक्षक टी .आर .पटेल, प्रदेश सलाहकार एन.के .पटेल , प्रदेश व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष एवं रायपुर जिला अध्यक्ष -ईश्वर पटेल ,भारत पटेल जिला उपाध्यक्ष रायपुर, सहित तीजराम पटेल, कुमार पटेल ने नेमन पटेल, बिशाल पटेल, टोमन पटेल किशन पटेल, शिक्षक डोमन लाल डहरिया, मृतक की पत्नी रोहनी पटेल, उनके माता पांचों पटेल एवं समाजिकजन उपस्थित थे ।
*जय शाकम्भरी जय मरार जय श्री राम*
स्वजनों कोरोना पिडित उन परिवारों को श्रद्धांजलि सहयोग राशि अर्पित कर समाजिक जवाबदारी निभाने का छोटा सा प्रयास आप हम सबने मिलकर किया है। अब हमारी जवाबदारी और बढ गई है उन परिवारों से मिलने से….उनके छोटे छोटे बच्चों की पढाई की चिंता ,शासन के द्वारा उन परिवारों के लिए बनाई गई योजनाओं का लाभ कैसे दिलाया जाए ,बैंक बीमा की राशि कैसे प्रदान कराया जाए इस पर कार्य करना होगा ..शिक्षा विभाग के साथियों सेआग्रह पूर्वक निवेदन विभाग की योजनाओं का लाभ कैसे दिलाया जावे ।जनप्रतिनिधि, राजनीति में सक्रिय रहने वाले साथी जनपद,तहसील कार्यालय का काम करवा सकते हैं, बैंक का कार्य जानकर पदाधिकारी गण करवा सकते हैं.. कुल मिलाकर हमारा उद्देश्य उन परिवारों को न्याय कैसे दिलवाए उस ओर ध्यान रखना होगा ।इस विषय पर जानकर जनों से विचार आमंत्रित है।
*चिराग की चिंगारी बजरंग सेन की रिपोर्ट…..