
साइबर अपराध एवं तकनीकी जागरूकता पर कार्यशाला आयोजित बच्चों को दी गई जानकारी
साइबर अपराध एवं तकनीकी जागरूकता पर कार्यशाला आयोजित बच्चों को दी गई जानकारी
गोपाल सिंह विद्रोही विश्रामपुर -डी.ए.वी.पब्लिक स्कूल बिश्रामपुर में साइबर अपराध एवं तकनीकी जागरुकता पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।
जानकारी के अनुसार डी ए वी पब्लिक स्कूल विश्रामपुर में साइबर अपराध से बचाव व तकनीकी जागरूकता के लिए सूरजपुर पुलिस ने ‘साइबर की पाठशाला’ विषय पर कार्यशाला आयोजित की जिसमें कक्षा नवमी और दसवीं के विद्यार्थियों को साइबर अपराध समस्या एवं समाधान, इंटरनेट का सुरक्षित प्रयोग सोशल मीडिया और सुरक्षित भागीदारी तथा फेक अकाउंट से बचाव 4 आदि विषयों पर विस्तृत एवं उपयोगी जानकारियां प्रदान की गई।
नीलांबर मिश्रा एस. आई. सूरजपुर ने विद्यार्थियों को साइबर अपराध के कारण एवं रोकथाम, इंटरनेट प्रयोग में रखी जाने वाली सावधानियाँ ऑनलाइन ठगी, एंड्रॉयड फोन एवं सोशल मीडिया, फेसबुक, यूट्यूब आदि के प्रयोग संबंधी सूक्ष्म जानकारियां प्रदान करते हुए कहा कि इनके प्रयोग मे पूर्ण सतर्कता अपनाना जरूरी है ताकि हम किसी भी प्रकार के अपराध एवं धोखाधड़ी से बच सकें। उन्होंने साइबर क्राइम इंटरनेट वेबसाइट सोशल मीडिया, फेक अकाउंट आदि से संबंधित विद्यार्थियों की अनेक जिज्ञासाओं का समाधान किया। उन्होंने विद्यार्थियों को साइबर क्राइम से संबंधित किसी प्रकार की शिकायत होने पर बिना किसी संकोच के पुलिस को सूचित करने पर जोर दिया। श्रीमती बबीता यादव . एस. आई. जिला सूरजपुर ने इस अवसर पर महिला जगत से संबंधित अपराध एवं सुरक्षा, साइबर अपराध एवं जागरुकता, नारी सशक्तिकरण आदि बिंदुओं पर व्यापक जानकारियों प्रदान की और महिला अपराध से संबंधित शिकायत के लिए महिला ‘अभिव्यक्ति ऐप पर लॉगिन कर समाधान प्राप्त करने की बात कही। इस अवसर पर उनकी टीम की श्रीमती नीलम कश्यप एवं श्रीमती कीर्ति रोस, सूरजपुर पुलिस उपस्थित रही।
विद्यालय प्राचार्य एच. के. पाठक ने पुलिस के प्रति कृतज्ञता प्रगट करते हुए कहा कि कार्यशाला में प्राप्त जानकारियों एवं सूचनाओं से निश्चित रूप से विद्यार्थियों को इसका लाभ मिलेगा और साइबर क्राइम से संबंधित समस्याओं का समाधान भी होगा। साइबर अपराध एवं तकनीकी जागरूकता हेतु विद्यार्थियों के लिए यह कार्यशाला निस्संदेह उपयोगी सिद्ध होगी












