
स्कूल में मनाया गया मानव अधिकार दिवस
स्कूल में मनाया गया मानव अधिकार दिवस
बेमेतरा – मानवाधिकार दिवस हर साल 10 दिसंबर को मनाया जाता हैं। कल 10 तारीख़ को रविवार होने के चलते आज शनिवार को बेमेतरा के स्वामी आत्मानंद शासकीय शिवलाल राठी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयए में मानव अधिकार दिवस पर प्रश्नोत्तरी, क्विज प्रतियोगिता सम्पन्न हुआ। विद्यालय के चारों सदन अरपाा, इन्द्रावती, महानदी एवं शिवनाथ के छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। इस प्रतियोगिता में महानदी सदन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस दल का प्रतिनिधित्व अंजली पाठक, अभिनव, नोमिन साहू एवं रेणुका वर्मा ने किया। इस आयोजन की अध्यक्षताा प्राचार्या श्रीमती सुदेशा चटर्जी ने किया। निर्णायक के रुप में श्रीमती रश्मि वश्ष्टि व सुश्री डालेश्वरी साहू थी। इस प्रतियोगिता के आयोजक श्रीमती निमिषा कौर व इशांत कुमार थे। इस पूरे कार्यक्रम में शाला के सभी छात्र-छात्राएं एवं सभी शिक्षकगण मौजूद थे। कार्यक्रम के अंत में शाला की प्राचार्या श्रीमती सुदेशा चटर्जी ने महानदी सदन के सभी बच्चों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएँ दी।