
राज्य
विख्यात रंगकर्मी आमिर रजा हुसैन का 66 वर्ष की आयु में निधन
विख्यात रंगकर्मी आमिर रजा हुसैन का 66 वर्ष की आयु में निधन
नई दिल्ली, ‘बाहुबली’, ‘आरआरआर’ और अब आने वाली ‘आदिपुरुष’ जैसी बड़े पर्दे की फिल्मों से बहुत पहले आमिर रजा हुसैन की रचनात्मक शक्ति ने भारत को ‘द फिफ्टी डे वॉर’ के जरिए एक मेगा नाट्य निर्माण का अनुभव कराया, जिसे वर्ष 2000 तक किसी भी पैमाने या दृष्टि से दोहराया नहीं गया।