
एम. के. डी. ए. वी. में चल रहे 10 दिवसीय एनसीसी शिविर का हुआ समापन।
एम. के. डी. ए. वी. में चल रहे 10 दिवसीय एनसीसी शिविर का हुआ समापन।
आज एम. के. डी. ए. वी. पब्लिक स्कूल डालटेनगंज में चल रहे एन.सी.सी. के 10 दिवसीय शिविर का समापन समारोह हर्षोल्लास के साथ हुआ। इस समारोह के मुख्य अतिथि एम. के. डी. ए. वी. पब्लिक स्कूल डालटेनगंज के प्राचार्य सह डी. ए. वी. पब्लिक स्कूल झारखंड क्षेत्र आई के सहायक क्षेत्रीय अधिकारी डॉक्टर जी.एन. खान थे। आज समापन समारोह से पूर्व व्यक्तित्व विकास पर एक अभिक्रियात्मक सत्र चला, जिसमें विषय के अनेक आयामों पर चर्चा हुई। अन्य कार्यक्रमों में कम्युनिकेशन डेवलपमेंट, जेंडर सेंसिटिविटी जैसे विषयों पर विचार व्यक्त किए गए। मुख्य वक्ता के रूप में एन.सी.सी 44वीं बटालियन पलामू के कमांडिंग आफिसर कर्नल अमिताभ मुखर्जी एवं मनोचिकित्सक डॉक्टर जूही ने प्रदत विषयों पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में शिविर के दौरान विशेष प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स को सम्मानित किया गया तथा ए, बी एवं सी सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। जिसमें एम. के. डी. ए. वी. पब्लिक स्कूल डालटेनगंज के छात्र हर्ष तिवारी, आलिया अफरोज, अंकित राज, शिवम तिवारी एवं प्रीतम कुमार प्रमुख थे।
इस समापन समारोह कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम नागपुरी नृत्य, एकल नृत्य, देशभक्ति गीत, कविता पाठ प्रस्तुत किया गया। कुछ कैडेट्स ने मार्शल आर्ट्स का भी प्रदर्शन किया।
समारोह के मुख्य अतिथि डॉक्टर जी. एन. खान ने अपने उद्बोधन में कहा कि कैडेट्स यहां से प्रशिक्षण प्राप्त कर अनुशासित आचरण एवं देश भक्ति से ओत-प्रोत विचार लेकर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में जाएंगे और भारत को सर्वोच्च शिखर पर पहुंचाने में अपनी क्षमता का पूर्ण उपयोग करेंगे। ऐसी आशा एवं अपेक्षा उन्होंने कैडेट्स के उज्जवल भविष्य हेतु अपनी शुभेच्छा प्रदान की तथा कार्यक्रम को आयोजित, संचालित एवं संपन्न कराने में सहयोगी अधिकारियों एवं सहायकों को भी धन्यवाद कहा। इस कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका सूबेदार मेजर मन्ना उरांव, दिलीप कुमार साहनी , तरुणी सेन नायक, विमलेश सिंह, नायब सूबेदार बिरसा उरांव, हवलदार लाल पूर्ति, पवन कुमार, एक हेंब्रम, स्वर्णजीत सिंह, रमेश कुमार, विजय धनवार, अमरनाथ मुंडा, राजू मुंडा, ज्योति मुंडा, ज्योति मोहन, जेबियल कुजूर इत्यादि ने निभाई।