
ग्राम सतपता के चिटकी पारा में जल संकट
ग्राम सतपता के चिटकी पारा में जल संकट
मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े एवम विधायक भूलन सिंह ने जल्द बोर खनन का दिया आश्वासन
गोपाल सिंह विद्रोही//प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़//विश्रामपुर -ग्राम सतपता के चिटकीपारा में जल संकट से ग्रामीण परेशान एक ही हैंडपंप से पूरा गांव अपना प्यास बुझाता है । ग्रामीणों ने बताया कि चिटकीपारा में पानी की बहुत समस्या है दो हैंड पंप बैठ गए हैं। एक हैंड पंप मे पानी नहीं आता है। एक हैंड पंप ठीक है जिसमें पानी आता है उस के सहारे पुरा चिटकीपारा के 25 घर है निर्भर है।पानी के लिए सुबह से शाम तक कतार लगा कर जल भरते है।।नलजल में भी पानी नहीं आता।। गांव वाले ने बताया कि कई बार इसकी शिकायत पंचायत वह जनप्रतिनिधि से की लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। लोगों ने बताया कि विजय प्रजापति के घर के सामने जल स्तर ठीक है वहां एक हैंड पंप हो जाता तो अच्छा रहता। भाजयुमो जिला महामंत्री दुर्गा गुप्ता ने क्षेत्रीय विधायक वह मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े से लोगों के सामने फोन में बात कर समस्या बताई मंत्री जी ने जल्द से जल्द बोर करने की बात कही।