
बेमेतरा : आंगनबाड़ी केंद्रों में चलने वाला वजन त्यौहार परिहार्य कारण से स्थगित
आंगनबाड़ी केंद्रों में वजन त्यौहार अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है। वजन त्यौहार बीते मंगलवार 01 अगस्त से आंगनबाड़ी केंद्रों में शुरू हो रहा था। जो 13 अगस्त 2023 तक चलने वाला था। इस वजन त्यौहार में 0 से 06 वर्ष के बच्चों का वजन कर कम वजन वाले बच्चों को चिन्हित कर कुपोषण की वास्तविक स्थिति का पता लगाया जाना था। उनके कुपोषण स्तर की का जांच भी की जानी थी। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास बी.डी. पटेल ने बताया कि जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में 13 दिन तक चलने वाले इस वजन त्यौहार को आगामी आदेश तक स्थगित कर दिया गया है।