
बच्चों को प्रोत्साहन देने नेता एवं वरिष्ठ जन पहुंचे विद्यालय
बच्चों को प्रोत्साहन देने नेता एवं वरिष्ठ जन पहुंचे विद्यालय
संकुल कन्या विश्रामपुर में हुआ संकुल स्तरीय सह शाला प्रवेश उत्सव
गोपाल सिंह विद्रोही//प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़//बिश्रामपुर -नए शिक्षा सत्र की शुरुआत को एक उत्सव का रूप देते हुए संकुल
विश्रामपुर में संकुल स्तरीय सह शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विश्रामपुर के सभा कक्ष में किया गया।
सर्वप्रथम उपस्थित अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती के प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पण करके कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई।
तत्पश्चात अतिथियों के द्वारा नन्हे मुन्ने बच्चों का तिलक लगाकर,माला पहनाकर निःशुल्क गणवेश एवं पाठ्य पुस्तक का वितरण कर मीठा खिलाकर क्रमशः कक्षा पहली छठवीं और नवमी में प्रवेश कराया गया। तत्पश्चात अतिथियों द्वारा शाला परिसर में वृक्षारोपण का कार्यक्रम संपन्न किया गया जिसमें फलदार और छायादार पौधों का रोपण किया गया।
संस्था के प्राचार्य आशीष कुमार भट्टाचार्य द्वारा संकुल और शाला का प्रतिवेदन प्रस्तुत कर संकुल कन्या विश्रामपुर मे शिक्षा के क्षेत्र मे किये जा रहे प्रयासों एवं छात्र हित मे उठाए जाने वाले कदमों के बारे में उपस्थित जन समुदाय को विस्तार से बताया।
कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ भाजपा नेता ललित गोयल ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे देश का भविष्य होते हैं जिस उम्मीद के साथ अभिभावक अपने बच्चों को विद्यालय भेजते हैं निश्चय ही इस उम्मीद की पूर्ति आप शिक्षक ही कर सकते हैं,साथ ही उन्होंने अपनी एक स्वरचित कविता भी बच्चों को समर्पित किया।
एसएमडीसी अध्यक्ष श्रीमती श्याम पांडे जी ने कहा कि शिक्षक ही राष्ट्र के निर्माता होते हैं। यही बच्चे कल देश संभालेंगे ये देश के भविष्य हैं। कल कौन बच्चा क्या बन जाए कहा नहीं जा सकता नीव मजबूत होनी चाहिए हमारी सरकार सबको शिक्षा अच्छी शिक्षा देने का प्रयास कर रही है।
कार्यक्रम में प्राथमिक शाला कन्या शिवनंदनपुर, प्राथमिक शाला बालक शिवनंदनपुर, पूर्व माध्यमिक शाला बालक और कन्या शिवनंदनपुर, प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला स्टेशनपारा कुंजनगर, प्राथमिक शाला झारपारा कुंजनगर शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विश्रामपुर के पहली छठवीं और नवमी के कुल कुल 216 छात्र-छात्राओं को अतिथियों के द्वारा शाला प्रवेश कराया गया।
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में नगर के वरिष्ठ नागरिक तोलाराम जैन, श्रीमती श्यामा पांडे, मोहनी झा,ललितगोयल, अशोक अग्रवाल, शितिकांत स्वाईं,कृष्ण कुमार गोयल ( बल्लू), शशि नानू, दीपेंद्र सिंह चौहान,मनोज गोयल,शिवनंदनपुर सरपंच बिमला देवी, अमरेश प्रसाद, संजय सिंह ,सूरज सेठी , वरिष्ठ व्याख्याता अमर कुमार जैन और संकुल के विभिन्न विद्यालयों से आए शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन संकुल समन्वयक गौरी शंकर पांडेय ने किया।