
100 लोगों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए गमछा व मिष्ठान का किया वितरण।
अजय सिन्हा ब्यूरो चीफ गढ़वा :- जायन्ट्स ग्रुप ऑफ गढ़वा के तत्वाधान में ग्रुप के उपाध्यक्ष श्री मनोज केसरी सन रेडियो के सौजन्य से अपने पिता स्वर्गीय सूर्य प्रसाद केसरी जी के पुण्यतिथि के अवसर पर एक सौ गरीब दिहाड़ी मजदूरों के बीच कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए गमछा एवं मिष्ठान का वितरण किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जायन्ट्स वेलफेयर फाउंडेशन ब्रांच 8 के पूर्व अध्यक्ष विनोद कमलापुरी ने कहा कि जायन्ट्स परिवार हर वक्त गरीबों, मजदूरों एवं जरूरतमंदों की सेवा में लगा रहता है। यह हम सब के लिए गर्व की बात है। जायन्ट्स ग्रुप ऑफ गढ़वा के उपाध्यक्ष मनोज केसरी ने कहा कि उत्सव, जन्मदिन या पुण्यतिथि हो हर व्यक्ति को ऐसे मौकों पर जरूरतमंदों की सेवा करने से पुण्य की प्राप्ति होती है। इस मौके पर जायन्ट्स ग्रुप ऑफ गढ़वा के सर्वश्री दीपक केसरी, अशोक केसरी, रविंदर केसरी, दिलीप केसरी, जयप्रकाश केसरी, रंजीत केशरी, मोहीत केशरी एवं मयंक केशरी आदि सदस्य मुख्य रूप से उपस्थित थे।












