
आदित्येश्वर शरण सिंह देव ने शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कही नगर निगम के एल्डरमैन प्रभात रंजन सिन्हा के द्वारा एल्डरमैन मद से उपलब्ध कराये गये राशि से बने ओपन जिम का लोकार्पण किया।
स्कूलों को सुविधाओं से सम्पन्न बनाने का हम सब का लक्ष्य है, यदि स्कूल में अच्छा वातावरण मिले तो छात्र बेहतर कर सकते है, इसी तारतम्य में मल्टी परपज स्कूल के बाद यदि कोई बड़ी स्कूल है जिसे व्यवस्थित करने की आवश्यकता है तो वह है शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय यहां छात्राओं की संख्या काफी अधिक है, लेकिन उसके मुताबिक संसाधनों की कमी है, बिल्डिंग, प्रयोगशाला, टॉयलेट, पेयजल की समुचित व्यवस्था सहित अन्य सभी जरूरतों को ध्यान में रख कर उसे व्यवस्थित करने जनप्रतिनिधियों, अभिभावकों, जिला प्रशासन, शिक्षक एवं छात्रायें सभी के सुझाव के अनुरूप कार्य कर एक उदाहरण प्रस्तुत करना है, उक्ताशय रेडक्रॉस सोसायटी के सभापति आदित्येश्वर शरण सिंह देव ने शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कही नगर निगम के एल्डरमैन प्रभात रंजन सिन्हा के द्वारा एल्डरमैन मद से उपलब्ध कराये गये राशि से बने ओपन जिम का लोकार्पण किया साथ ही एल्डरमैन मद से निर्माण होने वाले क्रिकेट पिच का भूमि पूजन किया, इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली,इसके साथ ही कोरोना काल मे स्कूल बंद होने से फीस जमा नही होने से शाला समिति के कर्मचारियों को तनखा देने की समस्या सामने आई थी जिसको लेकर एक लाख रुपये का अनुवाद भी दिया गया।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]