
नगर की सफल महिला कारोबारी मधु जैन अपने जन्मदिन पर एक पेड़ अपने मां के नाम पौध रोपित किया
नगर की सफल महिला कारोबारी मधु जैन अपने जन्मदिन पर एक पेड़ अपने मां के नाम पौध रोपित किया
गोपाल सिंह विद्रोही //प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़//बिश्रामपुर-नगर की कारोबारी महिला मधु जैन ने अपने जन्मदिन को एक पेड़ मां के नाम अभियान में शामिल कर एसईसीएल ट्रांजिट होस्टल के समीप एक पौधरोपण कर अभियान की शुरुआत करते हुए दो दिन में विभिन्न स्थलों पर 51 फलदार व छायादार पौधों का रोपण कर एक संदेश के साथ खास बनाया।
आधुनिकता के दौर में तेजी से प्रदूषित हो रहे पर्यावरण को संरक्षित करते हुए प्रधानमंत्री से लेकर शासन प्रशासन व नगर के पर्यावरण प्रेमी एसईसीएल कर्मचारी शैलष चौबे की प्रेरणा से नगर की महिला कारोबारी मधु जैन ने जगह जगह 51 पौधों का रोपण कर अपने जन्मदिन को खास बनाया।
उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण प्रत्येक नागरिक का नैतिक दायित्व है। पर्यावरण संरक्षण को लेकर देशभर में चल रहे पौधरोपण अभियान में प्रत्येक नागरिक अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें और मेरी अपील है कि अपनी भावी पीढ़ी के सुखद जीवन के लिए कम से कम एक पौधे का रोपण करें और उसकी सुरक्षा करें। उन्होंने नगर में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एसईसीएल कर्मचारी शैलष चौबे द्वारा चलाये जा रहे जागरूकता अभियान की सराहना की।