
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्यसूरजपुर
निधन : मुरली राम
निधन : मुरली राम
बिश्रामपुर -सूरजपुर नगर के प्रतिष्ठित नागरिक एवं सेवा निवृत कालरी कर्मचारी मुरली राम का आज 85 वर्ष की अवस्था में दुखद निधन हो गया। स्वर्गीय मुरली राम केंद्रीय चिकित्सालय विश्रामपुर में 40 वर्षों तक ड्रेसर का दायित्व निर्वन कर चुके थे । वे कई वर्षो से ब्रेनहेमरेज के शिकार थे। आज बीती रात अंतिम सांस ली। स्वर्गीय मुरली राम एसईसीएल बिश्रामपुर केतकी खदान में कार्यरत मैनिग सरदार एवम श्रमिक नेता विरेंद्र कुमार, इंदु ,राजकुरी के पिताश्री थे। जबकि संजू कुमार , रंजीव कुमार एवम कु प्रियंका के दादा श्री थे।
स्वर्गीय मुरली राम का आज पार्थिव शरीर का रिहंत नदी के तट स्थित मुक्ति धाम में परिजनों एवं शुभचिंतकों के बीच किया गया। मुखाग्नि इकलौते पुत्र वीरेंद्र कुमार ने दी।