
बजरंग दल का दसवां कावड़ यात्रा में एक लाख शिव भक्तों को शामिल करने का लक्ष्य तय!
बजरंग दल का दसवां कावड़ यात्रा में एक लाख शिव भक्तों को शामिल करने का लक्ष्य तय!
स्त्री- पुरुष हर उम्र के शिव भक्तों को भारतीय प्रधान में शामिल होने का आह्वान!
कावड़ यात्रा में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं- ज़िला संयोजक सुजीत सिंह!
कांवड यात्रा को ले कर आज विशाल महाबैठक में लिया गया निर्णय!
गोपाल सिंह विद्रोही //प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़//बिश्रामपुर – आज 27 जुलाई को विश्व हिदु परिषद, बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी बिश्रामपुर एवम सूरजपुर के द्वारा 12 अगस्त को भव्य संभागीय स्तर कावंड़ यात्रा को ले कर विशाल बैठक संपन्न हुई इस बैठक सैकड़ो सैनिक शामिल हुए।
विश्व कल्याण करने वाले बाबा भोलेनाथ की भव्य शोभा यात्रा ,अलौकिक झाँकी एवं जबलपुर से बाहुबली हनुमानजी की झांकी, भूत ,बेताल कि झांकी निकाली जाएगी । पहली बार सूरजपुर जिले में महाकाल सवारी कावंड़ यात्रा देखने क्षेत्रवासियों को मिलेगा। आयोजन कार्यकर्ताओं ने भक्तों से मदीरा पान कर शोभा यात्रा मे न आनी की अपील की है साथ ही चेतावनी दी गई है कि यदि नशे की हालत में पकड़े जाने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। साथ ही सभी भक्तों से निवेदन किया गया हैं कि मर्यादित वस्त्र धारण करके ही आवें।
कावड़ यात्रा में 1 लाख शिव भक्तों को शामिल होने की करें तैयारी- सुजीत सिंह
बजरंग दल के जिला संयोजक सुजीत सिंह ने बैठक में उपस्थित बजरंग दल सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी 12 अगस्त को होने वाला विशाल कावड़ यात्रा एवं महादेव शिव शंकर का जलाभिषेक कार्यक्रम में एक लाख शिव भक्तों के साथ विशाल शोभा यात्रा निकालकर इतिहास रचना की कार्य में अभी से जुट जाएं। जिला प्रमुख सुजीत सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय मार्ग 43 पर 15 किलोमीटर दुर्गा वाहिनी के वाहनों के मार्गदर्शन में रेड नदी तट से केनापरा स्थित शिव मंदिर तक सुंदर एवं आकर्षक रंगोली बनाई जाएगी ।इन्होंने आगे कहा कि शोभायात्रा में कई आकर्षक झांकियां रहेगी जो क्षेत्र वासियों के लिए नया होगा ।इन्होंने कहा कि कावड़ शोभायात्रा में सभी को भारतीय परिधान कुर्ता पजामा एवं बहनों के लिए कुर्ती पजामा अनिवार्य होगा । जींस टी शर्ट वर्जित रहेगा।आयोजन को बृहद रूप देने के लिए सभी हिंदू भग्नी बंधुओ को शामिल होने के लिए घर-घर जाकर भगवान शंकर की कावड़ शोभायात्रा में शामिल होने की अपील की जाएगी।
इस अवसर पर जिला सह प्रमुख अनुज साहू ने कहां की विशाल कावड़ यात्रा की चर्चा केवल विश्रामपुर में ही नहीं होती है अपित पूरे प्रदेश एवं देश में होता है। विश्रामपुर के शिव भक्तों ने विशाल कावड़ शोभा यात्रा निकालकर एक इतिहास रच दिया है ।10 वां कावड़ यात्रा में अद्भुत झांकियां होगी जो क्षेत्र वासियों के लिए एक नया होगा। इस विशाल कावड़ यात्रा में बजरंग दल एवं दुर्गा वाहिनी के कार्यकर्ताओं को एकत्रित करने के लिए खुद व्यवस्था संभालना होगा। कावड़ यात्रा में रंगोली बनाने के लिए जिला संयोजन दुर्गा वाहिनी के जिला संयोजक रचना सिंह ने कहा कि हमारी कोशिश होगी कि सभी बहने 15 किलोमीटर तक सुंदर आकर्षक सड़क मार्ग में रंगोली बनाकर खुद को पुण्य का भागी बने। इस अवसर पर बजरंग दल के जिला सह प्रमुख प्रहलाद निषाद ने सभी अतिथियों को आत्मीय स्वागत किया। मंचासिन अतिथियों ने उपस्थित सैकड़ो बजरंग दल के सैनिकों एवं दुर्गा वाहिनी के कार्यकर्ताओं को अंग वस्त्र प्रदान कर स्वागत किया ।कार्यक्रम में मनचासीनातिथियां में जिला सहसंयोजिका दुर्गा वाहिनी के शशि राजवाड़े, रचना सिंह, बजरंग दल के सुजीत सिंह ,अनुज साहू ,प्रहलाद निषाद, प्रवीण कुमार, अभिषेक मिश्रा ,गिरिजा शंकर, आदित्य गिरी, सत्येंद्र कुमार, प्रियांशु सोनी, रंजीत यादव, आशीष ठाकुर, पत्रकार गोपाल सिंह विद्रोही शामिल थे ।मंच का सफल संचालन प्रियांशु सोनी ने किया
पिछले वर्ष कावड़ यात्रा को सफल बनाने वाले बजरंग दल एवं दुर्गा वाहिनी के कार्यकर्ताओं को सम्मान
आज विशाल महा बैठक में उपस्थित अतिथियों ने पिछले वर्ष विशाल कावड़ यात्रा में अद्भुत कार्य करने वाले बजरंग दल के राजेंद्र निषाद लालू, आशीष राजवाड़े , अभिषेक राजवाड़े, पुरन राजवाड़े ,आकाश देवांगन, सत्येंद्र भारती, प्रदीप साहू, विकास ठाकुर एवं दुर्गा वाहिनी के शशि राजवाड़े, अंजलि राजवाड़े, दुर्गा राजवाड़े, पूजा विश्वकर्मा, रेखा सिंह, मेघा उपाध्याय को बजरंग दल के जिला प्रमुख सुजीत सिंह एवं जिला शह प्रमुख अनुज साहू ने मेडल प्रदान कर सम्मानित किया।