
अध्यक्ष पद के लिए ईको एवं यूथ क्लब का चुनाव लोकतांत्रिक पद्धति से संपन्न
अध्यक्ष पद के लिए ईको एवं यूथ क्लब का चुनाव लोकतांत्रिक पद्धति से संपन्न
गोपाल सिंह विद्रोही //प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़// बिश्रामपुर- सुरजपुर-क्षेत्र के प्रथम बस्तामुक्त विद्यालय शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रुनियाडीह में अध्यक्ष ईको एवं यूथ क्लब का चुनाव लोकतांत्रिक परंपरा के अनुरूप किया गया। संस्था प्रमुख सीमांचल त्रिपाठी द्वारा हमारे संवाददाता से चर्चा में बताया गया कि संस्था के बाल कैबिनेट का गठन विद्यालय में बैठक आयोजित कर सर्व सहमति से कराया गया है और बच्चों को बताया गया कि इस तरह से पंचायत के योग्य अभ्यर्थियों से प्रतिनिधियों जैसे वार्ड पंच, सरपंच, जनपद व जिला पंचायत सदस्य का चयन करने से पंचायत आदर्श ग्राम पंचायत बनती है और चुनाव में लगने वाली भारी-भरकम व्यय से बचा जा सकता है। शासन स्तर से आदर्श ग्राम पंचायत को नगद इनाम दिया जाता है, जिसका उपयोग ग्राम विकास में किया जाता हैं। बच्चों के बीच इन बातों को रखकर संस्था के बाल कैबिनेट का गठन किया जाता रहा है। ईको एवं यूथ क्लब का गठन के लिए जब बात रखी गई तो अध्यक्ष पद हेतु पांच छात्र विद्यार्थियों द्वारा चुनाव लडने की सहमति जताई गई। बच्चों को लोकतांत्रिक प्रक्रिया को समझाने, मतदान का महत्व समझाने एवं एक-एक मत का महत्व एवं इससे होने वाले लाभ को बताने की खातिर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए अधिसूचना जारी की गई, पांचो बच्चों ने अपने फॉर्म भरकर विद्यालय के प्राधिकृत अधिकारी व संस्था प्रमुख को दिया गया, जिसमें से एक छात्र उम्मीदवार द्वारा नाम वापस लेने की समय अवधि में अपना नाम वापिस लिया गया। शेष बचे चार छात्रों को प्राधिकृत अधिकारी द्वारा चुनाव चिन्ह आवंटन किया गया। तत्पश्चात छात्र अभ्यर्थीयों ने अपने पक्ष में मतदान करने हेतु अध्यनरत छात्र सदस्यों को समझाया गया। इस दौरान संस्था प्रमुख द्वारा छात्र मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान करने, लोभ रहित रहने, रिश्वत ना लेने एवं झूठे प्रलोभन से बचने की सलाह दी गई। नियत 31 तारीख को मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ की गई, जिसमें छात्र ही मतदान अधिकारी की भूमिका में नजर आए। इस चुनाव में पीठासीन अधिकारी निकिता विश्वकर्मा, मतदान अधिकारी क्रमांक 1 प्रमिला सिंह, मतदान अधिकारी 2 वर्षा सिंह व मतदान अधिकारी क्रमांक 3 रुपा विश्वकर्मा द्वारा निभाई गई तो वहीं पोलिंग एजेंट के रूप में रजनी विश्वकर्मा, रिंकी राजवाड़े एवं डिकेश राजवाड़े द्वारा कार्य किया गया। बीएलओ के रुप में कक्षा नायक व उपनायक द्वारा कार्य संपादित कर सभी बच्चों को मतदाता पर्ची वितरण किया गया। पीठासीन अधिकारी की घोषणा पश्चात मतदान प्रारंभ की गई और सभी छात्र मतदाताओं द्वारा अपने आई कार्ड और मतदाता पर्ची दिखाकर मतदान में भाग लिया गया। छात्र मतदाता, मतदान अधिकारी क्रमांक 1 के पास आने पर अधिकारी द्वारा उसका नाम जोर से पुकारा गया और पोलिंग एजेंट द्वारा आपत्ति ना किए जाने पर पुरुष मतदाता होने पर सरल क्रमांक में राइट का निशान तथा महिला मतदाता होने पर सरल क्रमांक में राइट का निशान व नाम के नीचे अंडरलाइन किया गया। मतदान अधिक क्रमांक 2 द्वारा मतदाता सूची में नाम मिलान कर मतदाता के बाएं हाथ की तर्जनी में अमिट स्याही रुपी परमानेंट मार्कर स्याही लगाई गई व मत पर्ची दी गई।मतदाता मत कक्ष में जाकर गोपनीय तरीके से अपना मत, पर्ची पर अंकित कर मतदान अधिकारी 3 के समक्ष रखी मत पेटी में लाकर मत डाला गया। नियत समय 1 बजे मतदान समाप्ति पीठासीन अधिकारी की घोषणा के साथ हुई। छात्र मतदाताओं द्वारा सेल्फी जोन में फोटो खिंचवाकर खुशी जाहिर की गई। इस दौरान माइक्रो आब्जर्वर के रुप में हायर सेकेंडरी स्कूल रामनगर के व्याख्याता पिंकू शर्मा पूरे समय उपस्थित रहकर निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराया। इस चुनाव में सुरेंद्र जायसवाल वरिष्ठ व्याख्याता हायर सेकेंडरी स्कूल रामनगर द्वारा आब्जर्वर की भूमिका का निर्वहन किया गया। मत गिनती का कार्य मध्यान्ह भोजन उपरांत किया गया। जिसमें आज 75 मतदाताओं में 69 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया इस तरह से कुल 92% मतदान हुआ, जिसमें दुर्गा सिंह को 16 मत, संजू देवांगन को 03 मत, फूलकुंवर को 18 मत एवं करन विश्वकर्मा को 28 मत प्राप्त हुए तो वही 04 मत अवैध घोषित किए गए। करन विश्वकर्मा को विजयी अभ्यर्थी नाम घोषणा प्राधिकृत अधिकारी द्वारा की गई। इस दौरान संस्था के शिक्षक श्रीमती एम. टोप्पो, रिजवान अंसारी सहित सहायिका श्रीमती सुमित्रा राजवाड़े व नान दईया का सक्रिय सहयोग प्राप्त हुआ।